/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/20/up-board-10th-result-34.jpg)
UP Board 10th Result 2024( Photo Credit : News Nation )
UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. लेकिन बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से छात्रा-छात्राएं अपना परिणाम नहीं देख पा रहे हैं. इस बार 10वीं की परीक्षा में 89.55 प्रतिशत तो वहीं 12वीं में 82.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बोर्ड की वेबसाइट पर अगर आप रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं तो results.nic.in के अलावा results.gov.in पर भी आप अपना परिणाम देख सकते हैं.
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए 55,25,308 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, 51,99,300 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसके बाद अब वह अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में यूपी बोर्ड दसवीं के परिणाम जारी कर देगा.
ये भी पढ़ें: College Admission Tips: कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, करियर में मिलेगा फायदा
दोपहर दो बजे प्रयागराज से जारी किया जाएगा रिजल्ट
बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड से मिली जानकारी में कहा गया कि बोर्ड के अध्यक्ष शनिवार दोपहर 2 बजे दसवीं-बाहरवीं का रिजल्ट जारी करेंगे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम की घोषणा प्रयागराज स्थिर बोर्ड के कार्यालय से की गई. बता दें कि यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी, 2024 को 09 मार्च, 2024 तक चली थीं. बोर्ड की परीक्षाएं सुबह और शाम की पालियों में हुई थीं. पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05.15 बजे तक चली थी.
ऐसे देखें यूपी बोर्ड का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट शनिवार दोपहर दो बजे जारी कर दिया गया. आप अपना परिणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं.
दसवीं या 12वीं का का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद हाईस्कूल रिजल्ट या फिर 12वीं के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें. यहां मांगी गई सभी जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि, नाम आदि दर्ज कर एंटर करें. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC: पिता करते हैं मजदूरी, बेटे ने बिना कोचिंग के पास की यूपीएससी परीक्षा
पिछले साल पास हुए थे 89 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट्स
बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में यूपी बोर्ज की दसवीं परीक्षा में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी. इनमें 86.64 प्रतिशत छात्र और 93.34 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं थी.
HIGHLIGHTS
- यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी
- 10वीं में 89.55 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
- 12वीं में 82.60 फीसदी छात्र-छात्राओं को मिली सफलता