UP Board के 10 वीं में अक्षित शर्मा ने किया टॉप तो प्रिंस गौतम रहे दूसरे स्थान पर

UP Bord: एकाग्र मन, सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से कोई मंजिल मुश्किल नहीं, वही कर दिखाया है गौतमबुद्दनगर के अक्षित शर्मा ने. ग्रेटर नोएडा के गांव खेड़ा धर्मपुरा के रहने वाले अक्षित शर्मा ने जिला टॉप कर अपना ओर आपने परिवार का नाम रोशन किया.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
UP BOARD

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

UP Bord: एकाग्र मन, सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से कोई मंजिल मुश्किल नहीं, वही कर दिखाया है गौतमबुद्दनगर के अक्षित शर्मा ने. ग्रेटर नोएडा के गांव खेड़ा धर्मपुरा के रहने वाले अक्षित शर्मा ने जिला टॉप कर अपना ओर आपने परिवार का नाम रोशन किया. अक्षित ने 10 वीं में 92.83 % अंक पाए हैं. यानी अक्षित को 600 में से 557 अंक प्राप्त हुए. अक्षित के पिता जितेंद्र शर्मा टेन्ट का व्यवसाय करते है और उनकी माँ हॉउस वाइफ है. जबकि अक्षित का छोटा भाई 7वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. पढ़ाई पूरी करने का बाद अक्षित प्राशासनिक अधिकारी बनना चाहता है. वहीं जिले में दूसरे स्थान पर प्रिंस गोतम ने स्थान बनाया है. दोनों के ही घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. अक्षित ने अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार का सपोर्ट मिलना बताया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब आम आदमी भी खरीद सकेंगे इलेक्ट्रिक कार, नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा

अक्षित शर्मा के चाचा गोपीचंद शर्मा ने बताया कि अक्षित पढ़ाई में काफी अच्छा है और और कोरोना में ऑनलाइन पढ़ाई होने के बाद भी उसने जिले में टॉप किया है. अक्षित शर्मा SRS इंटर कॉलिज में पढते है और उनके छोटे भाई भी इसी कॉलिज के छात्र हैं. अक्षित का कहना है कि उन्होने प्रत्येक विषय में पूरी तैयारी की थी. जिसका नतीजा रहा कि उसके 92 प्रतिशत अंक आए.


10वीं के टॉप छात्र

  • जिले में नम्बर एक पर अक्षित शर्मा ने 92.83% अंक पाए 
  • दूसरे स्थान पर प्रिंस गौतम ने 91.50% अंक हासिल किए 
  • तीसरे स्थान पर रीना झा ने 91.17 % अंक पाए
  • चौथे स्थान पर सोनाली भाटी ने 91% अंक पाए
  • पांचवे स्थान पर अजीत राय ने 90.83% अंक पाए
  • साथ ही पांचवे स्थान पर दूसरी छात्रा रिया श्रीवास्तव ने भी 90.83 अंक पाए 
  • छठे स्थान पर दृस्टि त्यागी 90.67% अंक आये ,
  • सातवे स्थान पर दिग्विजय लष्मी नारायण और एकता भाटी रहे 
  • आठवे स्थान पर स्वेता को 90.33 % अंक मिले 
  • 9वें नम्बर पर मोनिका, यशी व रानी सिंह रही इन तीनो को 90.17% अंक मिले
  • दसवे स्थान पर स्नेहा बिस्वाल रही जिन्हें 89.83% अंक मिले 
  • इस तरह से जिले की टॉप 10 सूची में 15 छात्र छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया

HIGHLIGHTS

  • अक्षित के पिता करते हैं टेंट का व्यवसाय, छोटा भाई करता है 7वीं में पढ़ाई 
  • कोरोना में ऑनलाइन पढ़ाई होने के बाद भी किया गौतमबुद्दनगर जिले में टॉप किया
UP Board Result up board result 2022 up board result 2022 kab aayega board result 2022 up board result 2022 news
      
Advertisment