/newsnation/media/media_files/2025/04/27/jyOm2bJMzcVb2p7r1zUc.jpg)
कब जारी हो सकते हैं पंजाब बोर्ड के नतीजे?
Punjab Board Results 2025: बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पंजाब बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द आने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे जारी कर सकता है. क्योंकि बीते कुछ सालों के पैटर्न के हिसाब से 10वीं क्लास का रिजल्ट अप्रैल के आखिर में जारी किया जा सकता है.
जबकि 12वीं क्लास के नतीजे मई के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं. हालांकि बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणामों को लेकर अभी तक कोई निश्चित तारीख का एलान नहीं किया गया है. बता दें कि इस साल पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक कराया गया था. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चली थीं.
पिछले सालों में कब जारी हुए हैं पंजाब बोर्ड के नतीजे?
बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में पंजाब बोर्ड ने दसवीं क्लास के नतीजे 18 अप्रैल को जारी किए थे. जबकि 2023 में हाईस्कूल का रिजल्ट 26 मई को घोषित किया गया था. वहीं 12वीं क्लास के नतीजे पिछले साल 30 अप्रैल को जारी किए गए थे. जबकि 2023 में इंटरमीडिएट का रिजल्ट 24 मई को घोषित किया गया था. पंजाब बोर्ड के इस पैटर्न के मुताबिक, छात्रों को उम्मीद है कि इस साल 10वीं और 12वीं के नतीजे अप्रैल के आखिरी सप्ताह या मई के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं.
कहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट?
पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर ही जारी किए जाएंगे. अगर आपने भी पंजाब बोर्ड की दसवीं या बारहवीं की परीक्षा दी है तो आप भी पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि ओरिजिनल मार्कशीट स्टूडेंट्स को उनके स्कूल से मिलेगी.
ये भी पढ़ें: UP Board 12th Toppers 2025: कौन हैं महक जायसवाल, जिन्होंने यूपी बोर्ड 12वीं में टॉप कर जीता सबका दिल