/newsnation/media/media_files/2025/04/25/0Msdj67Lju03TgLbnibm.jpg)
UP Board 12th Toppers 2025
UP Board 12th Toppers 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 25 अप्रैल 2025 को यूपी बोर्ड (कक्षा 10वीं और 12वीं ) बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है. वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रयागराज की रहने वाली महक जायसवाल ने टॉप किया है. इन्होंने बच्चा राम यादव इंटर कालेज भुलई का पूरा,बाबूगंज फूलपूर प्रयागराज से पढ़ाई की हैं.
12वीं में महक जायसवाल ने 97.20% अंकों के साथ उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर साक्षी 96.80%, आदर्श यादव 96.80%, शिवानी सिंह 96.80%, उत्कृष्ट सिंह 96.80%, मोहनी 96.80% ये सभी दूसरे स्थान पर हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
यूपी बोर्ड 2025 12वीं का रिजल्ट 81.15 फीसदी रहा है. प्रदेश में टॉप करने वाले को 1 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और लैपटॉप/टैबलेट दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में पास हुए छात्रों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प से यह सफलता हासिल की है. आपकी यह उपलब्धि आपके माता-पिता और शिक्षकों के सम्मान को बढ़ने वाला है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को…
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर देख सकते हैं.
लेकिन छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें वेबसाइट पर मार्कशीट का हार्ड कॉपी नहीं मिलेगा. हार्ड कॉपी आपको अपने संबंधित स्कूलों से ही मिलेगी. अगर जो छात्र बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं तो वो अपनी कापियों की जांच फिर से करा सकते हैं.