Maharashtra Board 10th Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की 10वीं कक्षा (एसएससी) के नतीजों की घोषणा आज, 16 जुलाई 2021 को कर दी है. इस प्रकार लगभग 15 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने गया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
CUET UG

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित( Photo Credit : न्यूज नेशन)

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की 10वीं कक्षा (एसएससी) के नतीजों की घोषणा आज, 16 जुलाई 2021 को कर दी है. इस प्रकार लगभग 15 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने गया है. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव कर दिया गया है. स्टूडेंट्स रिजल्ट पोर्टल, result.mh-ssc.ac.in, mahahsscboard.in पर विजिट कर स्टूडेंट्स इसे चेक कर सकते हैं. महाराष्‍ट्र बोर्ड के चेयरमैन दिनकर पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट की घोषणा की है. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक सभी आधिकारिक और प्राइवेट रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर लाइव हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी और सिद्धू की बैठक खत्म, हरीश रावत बोले- हम सब एक साथ

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट में कुल 1,04,633 छात्रों ने इस साल 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 957 स्‍टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्‍होंने 100 प्रतिशत नंबर स्‍कोर किए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कक्षा 10 परीक्षा में 99.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कोंकण ने एक बार फिर सबसे ज्यादा पास प्रतिशत हासिल किया है. सबसे कम पास प्रतिशत वाला जिला नागपुर है. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि इस साल कुल 957 छात्रों ने 100 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. 

यह भी पढ़ें : PM मोदी बोले- कई राज्यों में बढ़े मामले, तीसरी लहर को रोकना होगा

बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 29 अप्रैल से 31 मई तक किया जाना था. लेकिन, कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी और इसे रद्द कर दिया गया था. साल 2021 के लिए 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के रिजल्ट उनकी कक्षा 9 और 10 में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए गए हैं. जिसमें 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर है. वहीं, 30 प्रतिशत वेटेज 10वीं में इंटरनल असेसमेंट और 20 प्रतिशत वेटेज प्रैक्टिकल, होमवर्क या असाइनमेंट के लिए है.

HIGHLIGHTS

  • घोषित हुए महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परिणाम
  • 99.95 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल
  • कोरोना की वजह से रद्द हुई थी परीक्षा 
Maharashtra Board Exam Maharashtra Board 10th Result Declared Maharashtra Board 10th Maharashtra Board 10th Result 2020 Maharashtra Board 10th Result 2021 Maharashtra Board एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
      
Advertisment