CBSE बोर्ड के दसवीं के नतीजे आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे जारी किये जाएंगे. इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी देते हुए CBSE बोर्ड ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में रिजल्ट चेक करने के लिए CBSE बोर्ड के आधिकारिक पेज का लिंक भी दिया गया है. मालूम हो कि कोरोना के चलते CBSE बोर्ड की सभी परीक्षाएं और उनके परिणामों को अनिश्चित काल के टाल दिया गया था. लेकिन आज दोपहर 12 बजे से छात्र दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम CBSE BOARD की आधिकारिक वेबसाइट https://cbse.gov.in अथवा https://cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश शुरू, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का होगा इस्तेमाल
https://cbseresults.nic.in/class12/Class12th21.htm
ये है CBSE Board की आधिकारिक वेबसाइट
/newsnation/media/post_attachments/12b005e5a154b8fd2d7db28c1e9c06a7c818bf59b63b92c09a05c3073c4d4d2c.jpg)
Source : News Nation Bureau