logo-image

Bihar Board 10th 12th Result 2021, 10th 12वीं रिजल्ट 2021

रिजल्ट Bihar Board (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा.

Updated on: 25 Mar 2021, 03:04 PM

नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Result 2021 Click here to Check
Bihar Board 12th Results 2021 Click Here to Check

BSEB Bihar Board 10th High School Results 2020: Bihar School Examination Board (BSEB) 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम भी घोषित करता है. बिहार में एक फरवरी से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा होगी तो 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2021 तक मैट्रिक की परीक्षाएं कराई जाएंगी. इंटर के परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. दूसरी ओर, 10वीं/मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर एडमिट कार्ड का लिंक सक्रिय कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने इस बार बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा (Bihar 10th Board Pariksha) के लिए आवेदन किया है, वे अब बीएसईबी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

बिहार बोर्ड द्वारा राज्य में मैट्रिक परीक्षा 2021 (Bihar Matric Exam 2021) का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2021 तक किया जाने वाला है, जबकि इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 (Bihar Inter Pariksha 2021) तक चलेगी. परीक्षाएं दो सत्रों में होंगी. पहला सत्र सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरा सत्र दोपहर 1.45 से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 2021 के लिए परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड (Bihar Intermediate Admit Card 2021) जारी कर दिया था, जिसे डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. बिहार में एक फरवरी से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ निर्धारित तिथि-पाली के अनुसार उपस्थित रहना होगा. यह एडमिट कार्ड केवल सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्‍य होगा. 

एक फरवरी से शुरू हो रहीं परीक्षाएं 

समिति के वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक अपलोड रहेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से उपलब्‍ध कराए गए यूजर आई और पासवर्ड का उपयोग कर इंटर कॉलेज अपने यहां के छात्रों का एडमिट कार्ड (BSEB 10th-12th Admit Card) डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को दे सकते हैं. बिहार में एक फरवरी से 13 फरवरी तक परीक्षा होगी. परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

दो सेशन में होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा

इंटरमीडिएट परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी. कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 09 से 18 जनवरी के बीच ली जाएगी. थ्‍योरी एग्‍जाम्स के लिए पहला सेशन सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरा सेशन दोपहर 1:45 से शाम 05:00 बजे तक चलेगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार कुल 13 लाख 50 हज़ार 233 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें 6 लाख 46 हज़ार 540 छात्राएं और 7 लाख 3 हज़ार 693 छात्र शामिल हैं. परीक्षा के लिए बोर्ड ने 38 ज़िलों में 1473 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के ज़रिए छात्रों की निगरानी की जाएगी.

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें 

परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर एवं आपसी दूरी पर लाइन में लगकर एडमिट कार्ड लेना होगा. हर काउंटर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. शिक्षण संस्थान के प्रधान यह भी तय करेंगे कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड प्राप्त कराने के क्रम में अनावश्यक भीड़ न हो और परीक्षार्थी और उनके अभिभावक जहां-तहां न थूकें एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें.

पिछले साल 3 फरवरी से शुरू हुई थीं परीक्षाएं 

पिछले साल बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 के बीच सफलतापूर्वक संपन्‍न कराई थी. 12वीं की परीक्षा 3 फरवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 के बीच हुई थी. जबकि 2019 में 10वीं की परीक्षा 21 फ़रवरी से 28 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षा 6 फ़रवरी से 16 फरवरी के बीच कराई गई थी. 

पिछले साल से एक नई परीक्षा प्रणाली लागू की गई हैं. बीएसईबी बोर्ड 2020 से प्रत्येक के 50 अंकों के दो विषयों में भाषा विषय को विभाजित करने की वर्तमान प्रक्रिया के बजाय, बिहार बोर्ड कक्षा 12 में भाषा 1 विषय होगा.

कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.ac.in या biharboard.bih.nic.in पर 10वीं/12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहां आपको HSC (Class 10th) Examination Results -2020 या HSSC (Class 12th) Examination Results -2020 पर क्लिक करना होगा. बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर फिल करने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पायेंगे. ध्‍यान रहे रिजल्ट देखने के बाद प्रिंटआउट जरूर ले लें. 

कहां चेक करें 10वीं/12वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जारी करता है. वहां जाकर आप अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. 

किसी सब्जेक्ट में फेल होने पर सप्लीमेंट्री एग्जाम होंगे या नहीं?
Bihar Board की ओर से रिजल्‍ट घोषित किए जाने के कुछ दिनों बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम कराए जाते हैं. इस बार भी चूंकि तय समय पर बिहार बोर्ड का एग्‍जाम होने जा रहा है तो स्टूडेंट्स उन विषयों की तैयारी पूरी कर लें, जिन विषयों में वे कमजोर हैं. 

अफवाहों से गुमराह होने से बचें
परीक्षा या रिजल्‍ट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.bih.nic.in पर ही पब्लिश होगी. इसलिए किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और बोर्ड की साइट देखते रहें. बोर्ड की ओर से अभिभावकों को भी सलाह दी जाती है कि वे केवल बिहार बोर्ड की आधिकारिक घोषणाओं पर ही भरोसा करें. 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के बारे में (About Bihar School Examination Board)

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD) को मुख्य रूप से बीएसईबी (BSEB) के नाम से जाना जाता है. BSEB एक प्राइमरी एजेंसी है, जो बिहार (BIHAR) में माध्यमिक (secondary) और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (higher secondary school) स्तरों पर बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है. BSEB 10वीं के छात्रों के लिए मैट्रिक परीक्षा (BIHAR MATRIC EXAM) और 12वीं के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट (intermediate) की परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित करता है.