/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/14/bihar-board-result-30.jpg)
Bihar Board Result( Photo Credit : News Nation)
बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए बोर्ड कक्षा 12वीं का स्क्रूटनी परिणाम 2021 (Bihar Board Scrutiny Result 2021) जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. जो छात्र अपने बीएसईबी 12वीं के परिणाम से संतुष्ट नहीं थे, उन्होंने आधिकारिक साइट पर अपने स्क्रूटनी आवेदन जमा किया था. बता दें कि कि बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम 26 मार्च, 2021 को घोषित किया गया था. इस वर्ष कुल 78.04% छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
ये भी पढ़ें- AMU Admission 2021: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
स्क्रूटनी के लिए विंडो 01 अप्रैल, 2021 को खुली थी. हालांकि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण विभिन्न स्तरीय लॉकडाउन से स्क्रूटनी के परिणाम में देरी हुई. स्क्रूटनी परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट के उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन लिंक पर उपलब्ध है. हालांकि, अभी कक्षा 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 2021 की स्क्रूटनी के लिए बिहार बोर्ड के लिए अभी तक कोई अपडेट नहीं है. संभावना है कि 10वीं का परिणाम भी जल्द ही जारी किया जा सकता है.
12वीं स्क्रूटनी रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
- कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए स्क्रूटनी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रूटनी के परिणाम के लिए, छात्रों को आवेदन संख्या और पंजीकरण आईडी प्रदान करनी होगी.
- सबमिट करें और अपना परिणाम देखें.
ये भी पढ़ें- UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड के छात्रों को मिलेगा नाम में हुई गलती सुधारने का मौका, ये रहेगी लास्ट डेट
बिहार बोर्ड की 12वीं का परिणाम 26 मार्च को घोषित किया गया था. कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 78.04 प्रतिशत था. 13.4 लाख छात्रों में से 2,94,317 फेल हुए हैं. 2020 की तुलना में इस साल पास प्रतिशत सभी स्ट्रीम में गिरा था. 12वीं की परीक्षाओं में साइंस स्ट्रीम में सोनाली कुमारी ने टॉप किया है और कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर सुनंदा कुमारी रही. आर्ट्स स्ट्रीम में कैलाश कुमार और मधु भारती ने टॉप किया.
HIGHLIGHTS
- बिहार बोर्ड 12वीं की स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी
- biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- फरवरी में आयोजित की गई थी ये परीक्षा