AP Inter Results 2020: आज बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (बीआईईएपी) आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2020 जारी हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट शाम 4 बजे जारी हो सकते हैं. बता दें कि हर वर्ष इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर में करीब 8 से 10 लाख छात्र परीक्षा में बैठते हैं. सभी छात्र अपना परिणाम आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा manabadi.co.in, schools9.com और examresults.net वेबसाइट पर भी छात्र अपने नतीजे जान सकते हैं.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक-
- सबसे पहले bie.ap.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद AP Inter Results 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी लॉग डिटेल्स दें।
- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा
ये भी पढ़ें: तमाम विवादों के बावजूद देश के 10 शीर्ष संस्थानों में जेएनयू और जामिया शामिल
गौरतलब है कि बोर्ड इंटर की परीक्षाएं इस साल मार्च महीने तक पूरी करा ली गईं थीं. इस बार तीन लाख 37 हजार 54 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं पिछले साल यानी 2019 में बीआईईएपी इंटर फर्स्ट ईयर में 5,07,302 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. एपी इंटर फर्स्ट ईयर में 60% और सेकेंड ईयर में 72% छात्र पास हुए थे.
Source : News Nation Bureau