यूपी बोर्ड : इंटर के छूटे अभ्यर्थियों का प्रैक्टिकल 9 व 10 जून को

उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सके उन्हें एक और अवसर मिलेगा. ऐसे अभ्यर्थी 9 व 10 जून को प्रैक्टिकल में शामिल हो सकते हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP Board exam

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सके उन्हें एक और अवसर मिलेगा. ऐसे अभ्यर्थी 9 व 10 जून को प्रैक्टिकल में शामिल हो सकते हैं. सचिव नीना श्रीवास्तव ने बातया कि 9 व 10 जून को जिला मुख्यालय पर राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए छूट हुए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर से घर जाने वालों को इस राज्य की सरकार बांट रही कंडोम

ऐसे सभी छात्र-छात्राएं अपने जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क कर उनके द्वारा मुख्यालय स्तर पर निर्धारित केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हों. गौरतलब है कि कई अभयर्थियों की परीक्षा छूट गई थी तो कई अन्य हाईकोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा में शामिल होने के कारण प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे सके थे.

जून के अंत में आएगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड जून के अंत में 10वीं-12वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम देने की तैयारियों में जुट गया है. 9 व 10 जून को इसलिए प्रैक्टिकल हो रहा है ताकि इनके नंबर भी जोड़ते हुए अंतिम परिणाम घोषित किया जा सके.

UP Board uttar-pradesh-news EXAM
      
Advertisment