logo-image

UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में विद्या मंदिर के बच्चों ने रचा इतिहास, जानें टॉपर के नाम

12वीं बोर्ड एग्जाम में शुभ चपरा ने टॉप किया है. शुभ चपरा ने 500 में से 489 नंबर हासिल किए हैं.

Updated on: 25 Apr 2023, 04:02 PM

नई दिल्ली:

UP Board 10th 12th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) इंटरमीडियट (12वीं)  का परिणाम जारी कर दिया है. 12 वीं की परीक्षा में कुल बच्चों का पास प्रत‍िशत 75.52 है,  वहीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम में शुभ चपरा ने टॉप किया है. शुभ चपरा ने 500 में से 489 नंबर हासिल किए हैं. उत्तर प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का बोर्ड दिया था. बता दें कि शुभ चपरा उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. शुभ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचरों को दिया है. शुभ महोबा के विद्या मंदिर स्कूल का छात्र है. शुभ ने बताया कि हाई स्कूल में भी उनका नंबर अच्छा रहा था. उन्होंने 10वीं की परीक्षा में भी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. 

स्कूल से पढ़ाई करने में मिली मदद
शुभ 97.80 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद शुभ ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी उनके नंबर अच्छे आएंगे. पढ़ाई करने में उन्हें सबसे ज्यादा स्कूल से मदद मिली, स्कूल के टीचर्स ने उनका पूरा सहयोग दिया. शुभ ने कहा कि वो हमेशा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करते थे.शुभ आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, मैट्रिक में प्रियांशी तो इंटर में शुभ बने टॉपर

सीतापुर की प्रियांशी बनीं 10वीं की टॉपर

वहीं, सीतापुर की प्रियांशी ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया है. प्रियांशी ने 10वीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में नंबर 1 बनी है. बता दें कि इस साल 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी.

इन बच्चों ने भी मारी बाजी
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बीते सालों की तरह इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण रही हैं. शुभ के बाद दूसरे नंबर पर पीलीभीत के छात्र सौरभ गंगवार हैं. सौरभ ने 500 में 486 अंक हासिल किए हैं. सौरभ को 97.20 फीसदी नंबर प्राप्त हुए हैं. 12वीं बोर्ड में  टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनामिका हैं.