UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, मैट्रिक में प्रियांशी तो इंटर में शुभ बने टॉपर

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, कुल 89.78 % स्टूडेंट्स उत्तीर्ण, प्रियांशी हुईं टॉपर, इस लिंक से करें चेक

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
up board results122

यूपी बोर्ड ने परिणाम जारी किया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल (10वीं)  और 12वीं इंटरमीडियट (12वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 प्रत‍िशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. परीक्षा में लड़कों का पास प्रत‍िशत 86.64 % और  93.34% लड़कियां पास हुई हैं. सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी य हाईस्कूल 10वीं में टॉपर बनीं है. प्रियांशी ने 10वीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक लाकर प्रदेश में नंबर वन बनी है. मैट्रिक में  कानपुर देहात के सुशांत पाण्डेय और अयोध्या की निस्ताक नूर भी फर्स्ट क्लास से पास हुए हैं. वहीं, 12 वीं की परीक्षा में कुल बच्चों का पास प्रत‍िशत 75.52 है, 12वीं बोर्ड एग्जाम में महोबा के शुभ चपरा ने टॉप किया है. शुभ छप्रा ने 500 में से 489 नंबर हासिल किए हैं.

Advertisment

बता दें कि यूपी बोर्ड  के 10वीं और बारहवीं के 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का आज इंतजार खत्म हो गया. हाईस्कूल में 31,16,487 एवं इंटर में 27,69,258 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था.

बता दें कि इस साल 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी. यूपी बोर्ड 10वीं 2023 के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं.

रिजल्ट जारी करने में बोर्ड ने रिकॉर्ड बनाया

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर रिकॉर्ड बनाया है. जानकारी के मुताबिक, 100 साल में पहली बार अप्रैल महीने में नतीजे जारी हुए हैं. इसकी मुख्य वजह मूल्यांकन है. काफी तेज गति से मूल्यांकन का काम हुआ था. रविवार को छुट्टी के दिन होने के बाद भी कॉपी की जांच का काम चलता रहा है.  बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 16 फ़रवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलीं. उसके बाद 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम शुरू हो गया था. पहली बार 14 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023 : अगर कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को करना चाहते हैं मजबूत, तो चंद्र ग्रहण के दिन करें ये उपाय

10वीं बोर्ड में कुल 88.82 फीसदी बच्चे हुए थे पास

पिछले अकादमिक वर्ष (2021-2022) में 10वीं बोर्ड में कुल 88.82 फीसदी बच्चे पास हुए थे. लड़कियों ने परचम लहराया था.  छात्राओं की सफलता 91.69 फीसदी थी. वहीं, 85.25 फीसदी लड़के पास हुए थे. कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. दूसरे स्थान पर दो छात्राए रही थीं. मुदाराबाद की संस्कृति और कानपुर की किरन कुशवाहा दूसरे नंबर पर बनी हुई थीं. दोनों को 97.50 फीसदी नंबर मिले थे. 

  • यूपी दसवीं और बरहवीं के नतीजे घोषित
  • सीतापुर की प्रियांशी 10वीं की बनीं टॉपर
  • शुभ ने 12वीं में टॉप किया
UP Board 10th Result यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 यूपी बोर्ड परीक्षा यूपी बोर्ड रिजल्ट UP Board 10th Result 2023
      
Advertisment