/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/23/result1-41.jpg)
MP Board 5th, 8th Results 2024( Photo Credit : social media)
राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने एमपी 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं. इस वर्ष 5वीं क्लास का रिजल्ट 90.97% रहा, इसमें सरकारी स्कूल का परिणाम 91.53%, प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.18% और मदरसा छात्रों के परिणाम 73.26% रहा. वहीं 8वीं बोर्ड का रिजल्ट 87.71% तक रहा. इसमें सरकारी सरकारी स्कूलों के ​परिणाम 86.22% रहा. वहीं प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.60 प्रतिशत तक रहा. मदरसा छात्रों का रिजल्ट 67.40% रहा है. रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर से स्टूडेंट अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा दी है. वे छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https:// rskmp. in/ boardexam/result24/studentresult.aspx पर देख सकते हैं.
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा 6 मार्च से आरंभ होकर 13 मार्च तक चलीं. वहीं 8वीं की परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च तक चलीं. 5वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए. 2023 में एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा में 8 लाख से अधिक और 8वीं की परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा छात्रों ने पास की थी.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, ताबड़तोड़ गोलियों से दहला राजौरी, सिपाही के भाई की मौत
MP Board 5th, 8th Results 2024 को इस तरह से जांचे?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाना होगा.
- यहां 5वीं रिजल्ट 2024/ 8वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर जाना होगा.
- इसके बाद जन्मतिथि के साथ रोल नंबर को दर्ज करें.
- इसके बाद नतीजे आपके स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
2023 में परिणामों की बात करें तो इस परीक्षा में 5वीं और 8वीं के रिजल्ट 15 मई को सामने आए थे. 82.27 फीसदी 5वीं में और 76.09 फीसदी 8वीं में कुल लड़कियां और लड़के पास हुए. वहीं एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम भी अब जल्द ही ऐलान हो जाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से रिजल्ट जारी करने की तैयारी अपने अंतिम दौर में है. ये नतीजें अप्रैल 2024 के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है. बोर्ड की ओर से MPBSE के संभावित रिजल्ट 23 या 24 अप्रैल को जारी हो सकते हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी होंगे.
Source : News Nation Bureau