logo-image

CBSE: 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख घोषित, जानें डिटेल

सीबीएसई डेटशीटः 30 नवंबर से दसवीं और 1 दिसंबर से 12वीं की परीक्षा

Updated on: 18 Oct 2021, 10:12 PM

highlights

  • दो टर्म में हो रही है इस बार बोर्ड की परीक्षा
  • इस बार 90 मिनट की परीक्षा का आयोजन
  • पिछले वर्ष सीबीएसई ने किया था बदलाव का फैसला

नई दिल्ली :

सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 30 नवंबर से और 12वीं की 2021-22 टर्म-1 की परीक्षा 1 नवंबर से शुरू होगा. महत्वपूर्ण बात ये है कि टर्म-1 परीक्षा, आब्जेक्टिव परीक्षा होगी और यह 90 मिनट की होगी. बोर्ड के यह पहले टर्म के एक्जाम होंगे. इसके लिए बकायदा सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट पर डेटशीट जारी कर दी गई है. यहां बता दें कि इस साल से सीबीएसई की ओर से दो टर्म में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना है. पिछले वर्ष तक बोर्ड की परीक्षा साल में एक बार ही होती थी लेकिन कोरोना के कहर के बाद साल में एक बार दो टर्म में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया. 12वीं और 10वीं के प्रमुख विषयों की डेटशीट निम्नलिखित है-

इसे भी पढ़ेंः  कभी भारत के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों में था उम्रकैद की सजा पाने वाला रामरहीम

12वीं की परीक्षा की डेटशीट (ह्यूमेनिटीज)
एक दिसंबर- सोशियोलॉजी
तीन दिसंबर- अंग्रेजी
सात दिसंबर- फिजिकल एजुकेशन
नौ दिसंबर- ज्योग्राफी
11 दिसंबर- साइकोलॉजी
15 दिसंबर- इकोनॉमिक्स
17 दिसंबर- पॉलिटिकल साइंस
20 दिसंबर- हिस्ट्री

12वीं की परीक्षा की डेटशीट (कॉमर्स)
तीन दिसंबर- अंग्रेजी कोर
छह दिसंबर- मैथमैटिक्स
सात दिसंबर- फिजिकल एजुकेशन
आठ दिसंबर- बिजनेस स्टडीज
13 दिसंबर- अकाउंटैंसी
15 दिसंबर- इकोनॉमिक्स
21 दिसंबर- इंफॉर्मैटिक

12वीं की परीक्षा की डेटशीट (साइंस)
18 दिसंबर - बायोलॉजी
21 दिसंबर- कंप्यूटर साइंस\इंफॉर्मैटिक्स प्रैक्टिकल
22 दिसंबर- होम साइंस

10वीं की परीक्षा की डेटशीट 
30 नवंबर- सोशल साइंस
2 दिसंबर- साइंस
3 दिसंबर- होम साइंस
4 दिसंबर- मैथमैटिक्स (स्टैंडर्ड व बेसिक)
8 दिसंबर- कंप्यूटर एप्लिकेशन
9 दिसंबर- हिंदी (कोर्स ए व बी)
11 दिसंबर- इंग्लिश