logo-image

Bihar Board 10th Result 2020: बिहार 10वीं का बोर्ड रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें नतीजे

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं का रिजल्द घोषित कर दिया है. नतीजों के मुताबिक इश साल 80.56 छात्र पास हुए हैं

Updated on: 26 May 2020, 02:27 PM

नई दिल्ली:

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं का रिजल्द घोषित कर दिया है. नतीजों के मुताबिक इश साल 80.56 छात्र पास हुए हैं. आप ये नतीजें biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. नजीतों के साथ ही टॉपर्स के नाम की भी घोषणा हो गई है. हिमांशु राज 96.20% के साथ इस साल टॉपर बने हैं. मतलब हिमांशु को 500 में 481 मार्क्स मिले हैं. इस साल क्लास 10वीं के लिए 15 लाख सेबच्चों ने परीक्षा दी थी. पिछले काफी दिनों से बच्चे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई हालांकि अब छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट पर चेक कर सकते हैं. दी गई जानकारी के मुताबिक  कुल 1494071 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं. 4,03,392 छात्र 1st डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, 5,24,217 छात्र 2nd डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बजाय 3000 के अब 15 हजार केंद्रों पर होंगी 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षाएं

बता दें, बिहार बोर्ड में पास होने के लिए कम से कम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. छात्र को अंग्रेजी और वैकल्पिक विषय को छोड़कर बाकि के सभी विषयों में पासिंग मार्क्स प्राप्त करना होगा. कोरोना संकट के चलते नतीजे घोषित करने के लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई. इससे पहले 12वीं के नतीजे घोषित करने के समय भी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की गई थी.बिहार बोर्ड की क्लास 10वीं की परीक्षा फरवरी में हुई थी. 24 फरवरी को परीक्षा खत्म हो गई थी.

यह भी पढ़ें:  कंटेनमेंट जोन को लेकर ओडिशा में पत्थरबाजी, बेकाबू हुई भीड़, कई पुलिसकर्मी घायल

जो बच्चे अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देख पाए हैं वो इन 10 वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

  • Biharboardonline.bihar.gov.in
  • Biharboard.online
  • onlinebseb.in
  • Bsebresult.online
  • biharboardonline.com
  • bsebssresult.com
  • bsebinteredu.in
  • indiaresults.com
  • examresults.net
  • results.gov.in