Bihar 12th Compartment Result 2023 out; कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, 62.06 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण

Bihar 12th Compartment Result 2023 out; कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, 62.06 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण

Bihar 12th Compartment Result 2023 out; कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, 62.06 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
result

कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आउट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Bihar 12th Compartment Result 2023 out: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट- सह- विशेष परीक्षा2023 का रिजल्ट जारी कर दिया. 31 मई को दोपहर 1.30 बजे परीक्षा समिति ने रिजल्ट घोषित किया है.12वीं कंपार्टमेंट में उपस्थित छात्र-छात्राएं बिहार परीक्षा समिति की  आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और interbseb.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. बिहार इंटरमीडियट कंपार्टमेंट परीक्षा में 62.06 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 56,061 बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कुल 34,792 सफल हुए हैं. साइंस स्ट्रीम की कंपार्टमेंट परीक्षा में 29,048 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 17,564 पास हुए हैं और कुल पास प्रतिशत 60.46 फीसदी रहा. बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होकर 8 मई 2023 तक दो शिफ्ट में हुई थी. संभावना जताई जा रही थी कि इसी महीने रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसी सिलसिले में बिहार परीक्षा समिति ने 31 मई को रिजल्ट जारी कर दिया है. 

Advertisment

ऐसे चेक करें कंपार्टमेंट का रिजल्ट
बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.

12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

रोल नंबर, जन्म तिथि आदि विवरण दर्ज करें.

स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ शो होने लगेगा.

BSEB 12 Compartment Result 2023 Direct Link.

यह भी पढ़ें: BPSC Recruitment: बिहार में बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 1.70 लाख शिक्षकों की होने जा रही भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

कॉमर्स स्ट्रीम में इतने बच्चे हुए पास
वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम की कंपार्टमेंट परीक्षा में 822 शामिल हुए, जिनमें से 589 पास हुए और रिजल्ट कुल 71.65 फीसदी था . आर्ट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 26,173 शामिल हुए, इनमें से कुल 16624 पास हुए और कुल पास प्रतिशत 63.15 फीसदी दर्ज किया गया है.

BSEB की ओर से 12वीं के नतीजे 21 मार्च को घोषित किए गए थे. साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई थी. इस बार 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 46,180 स्टूडेंट्स पास हुए, जिनमें से 30,475 फर्स्ट डिवीजन, 12975 सेकेंड डिवीजन श्रेणी और 2730 थर्ड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए हैं. 

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment