Assam HS Result 2023: असम उच्च माध्यमिक परिषद (AHSEC) ने आज 12वीं क्लास (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष आर्ट्स में 70.12%, कॉमर्स में 79.57% और साइंस में 84.96% छात्र पास हुए हैं. परिक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद नागांव में छात्र खुशी मनाते दिखे. असम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वर्षा बोथरा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मुझे पहले रैंक की उम्मीद नहीं थी। मैं अपने रिज़ल्ट का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहूंगी.
Odisha Train Accident: रेल हादसे में एक और खुलासा, बिजली के करंट लगने से भी यात्रियों की हुई मौत!
पिछले साल ऐसा था रिजल्ट
आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2022 में असम बोर्ड 12वीं के परिणामों में विज्ञान के छात्रों का पास प्रतिशत 92.19% था. जबकि कॉमर्स विषय में 87.27% छात्र पास हुए थे. इस बीच कला संकाय के 83.48% छात्र पास हुए थे. रिजल्ट कैसे चेक करें, इसके लिए ये स्टेप्स फोलो करें-
यूटिलिटीज IRCTC: सिर्फ एक क्लिक पर मिल जाएगा 10 लाख का बीमा कवर, 35 पैसे करने होंगे खर्च
ऐसे चेक करें असम एचएस परिणाम 2023 (Assam HS Result) का रिजल्ट-
- AHSEC की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in विजिट करें
- अब बॉक्स में अपना रोल नंबर सबमिट करें.
- HS रिजल्ट 2023 आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा.
- Home Page पर ‘Assam HS Result 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.
- असम 12वीं के नंबर, चेक करें और रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें
Source : News Nation Bureau