Advertisment

10वीं और 12वीं Board Exams 24 मार्च से, ये हैं कड़े इंतज़ाम

परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो सके इसके लिए डीएम संजय खत्री ने स्टेटिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट्स ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. जानकारों के मुताबिक जिले को 24 सेक्टर में बांटा गया है. 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
up

0वी और 12वी Board Exams( Photo Credit : khaleejtimes)

Advertisment

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की परीक्षाएं कल यानी की 24 मार्च से शुरू हो रही हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर प्रयागराज जिले में 321 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो सके इसके लिए डीएम संजय खत्री ने स्टेटिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट्स ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. जानकारों के मुताबिक जिले को 24 सेक्टर में बांटा गया है. 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. प्रयागराज में 38 जहां कम नक़ल होती हो और 24 जहां ज्यादा नक़ल होने की संभावना  केंद्रों को चिन्हित किया गया है. जानकारों और डीआईओएस आर. एन. विश्वकर्मा के मुताबिक, जिले में 15 राजकीय विद्यालयों 135 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और 171 नॉन एडेट को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 

यह भी पढ़ें- UPSSSC Result 2022: आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा 2016 का रिजल्‍ट हुआ आउट, यहां करें चेक

इसके अलावा प्रयागराज में हाईस्कूल में 93 हजार 559 और इंटरमीडिएट में 93 हजार 340 परीक्षार्थी बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे. ऐसे जिले में कुल एक लाख 86 हजार 899 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे. 

वहीं नक़ल करने वालों के लिए भी इंतज़ाम किये गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को ऑनलाइन कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. साथ ही सभी जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडेंट या इनविजिलेटर के नक़ल में मदद या शामिल होने के लिए नक़ल अधिनियम 1998 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई होगी. 

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Term 1 Result Declared : CBSE 12th Term-1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Source : Nandini Shukla

up board exam schedule up board exam date sheet up board exam news up board exam update up board exam 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment