logo-image

आयात को पीछे छोड़ 150% बढ़ा स्टील निर्यात, मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा

सालाना आधार पर स्टील निर्यात में फरवरी महीने में 150 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा स्टील निर्यात ने आयात के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Updated on: 14 Mar 2017, 03:18 PM

नई दिल्ली:

स्टील निर्यात में फरवरी महीने में सालाना आधार पर 150 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही स्टील निर्यात ने आयात के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ दिया है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी की अवधि में कुल 66.22 लाख टन (एमटी) स्टील का निर्यात किया गया जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 77.6 फीसदी ज़्यादा है। 

स्टील मंत्रालय की रिपोर्ट संयुक्त संयंत्र समिति में कहा गया है कि, 'वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान कुल 66.22 लाख टन तैयार स्टील का निर्यात किया गया, जोकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 77.6 फीसदी अधिक है।' 

रिपोर्ट के बाद कहा गया है कि, 'फरवरी में इसके निर्यात में 2016 के फरवरी की तुलना में 150 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। लेकिन इस साल जनवरी की तुलना में इसमें 15 फीसदी की गिरावट देखी गई है।'

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में कुल तैयार इस्पात का आयात 38.5 प्रतिशत घटकर 65.91 लाख टन रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में आयात केवल 4.91 लाख टन था, जो पिछले साल के समान माह की तुलना में 46 फीसदी कम था।

रिपोर्ट में कहा गया, 'निर्यात-आयात में ऐसे रुझान को देखते हुए, भारत वित्त वर्ष 2016-17 के अप्रैल-फरवरी और साल 2017 के फरवरी माह के दौरान कुल तैयार स्टील के शुद्ध निर्यातक के रूप में उभरा है।'

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें