logo-image

RBI सरकार को देगा 30,659 करोड़ रुपये की डिविडेंड राशि

भारतीय रिजर्व बैंक सरकार को 30 जून, 2017 तक की बैंक के पास की 30,659 करोड़ रुपये अधिशेष राशि हस्तांतरित करेगा।

Updated on: 11 Aug 2017, 08:26 AM

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है कि वह 30 जून, 2017 तक की बैंक के पास की 30,659 करोड़ रुपये की अधिशेष राशि सरकार को हस्तांतरित करेगा। आरबीआई ने बताया कि, सरकार को यह रकम देने का फैसला बैंक की केंद्रीय बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया।

शीर्ष बैंक ने एक बयान में कहा, 'रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने आज आयोजित अपनी बैठक में सरकार को 306.59 अरब रुपये हस्तांतरित करने का फैसला किया है।'

रिजर्व बैंक की आय में विदेशी और घरेलू स्रोतों से कमाई शामिल है, जिसमें प्रमुख योगदान ब्याज रसीदों का है, जिसके साथ छूट, विनिमय, कमीशन इत्यादि से अपेक्षाकृत छोटी मात्रा में होनेवाली आय भी शामिल है।

फोर्ब्स लिस्ट: टॉप इनोवेटिव कंपनियों में एयरटेल समेत ये भारतीय कंपनियां शामिल

भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम में यह कहा गया है कि उसमें परिभाषित आकस्मिकताओं और कोष निधि के लिए प्रावधान करने के बाद सर्वोच्च बैंक को बचा हुआ लाभ केंद्र सरकार को हस्तांतरित करना होगा। हालांकि यह पिछले साल सरकार को हस्तांतरित की गई रकम की तुलना में लगभग आधी है। पिछले साल रिज़र्व बैंक ने सरकार को 65,786 करोड़ रुपये हस्तांतरित की थी।

रेमंड के बादशाह विजयपत सिंघानिया है पैसों के मोहताज, बॉम्बे HC में बेटे के खिलाफ याचिका

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें