logo-image

ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी

पिछले साल इसी समय तक करीब 1.92 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल किया था। वित्त वर्ष 2013-14 के आंकड़ों के मुताबिक 3.91 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया।

Updated on: 03 Aug 2017, 04:59 PM

नई दिल्ली:

ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल वालों की संख्या में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वित्त मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि एक अगस्त तक वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 2.33 करोड़ लोग अपना रिटर्न ऑनलाइन भर चुके हैं।

पिछले साल इसी समय तक करीब 1.92 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल किया था। वित्त वर्ष 2013-14 के आंकड़ों के मुताबिक 3.91 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया और इसमें से 1.85 करोड़ ने कोई कर जमा नहीं कराया था।

इस साल आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त है। पहले यह 31 जुलाई थी जिसे आखिरी दिन बढ़ाने का फैसला किया गया। इससे पहले 2016 में भी आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल की तारीख 5 अगस्त तक बढ़ाई थी।

यह भी पढ़ें: कहीं आपका भी पैन नंबर तो नहीं हो गया लॉक, ऐसे करें चेक