logo-image

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने पहली तिमाही में कमाया 28% मुनाफा, पेश किए शानदार नतीजे

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2017-18 की पहली तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए है।

Updated on: 21 Jul 2017, 07:23 AM

नई दिल्ली:

उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 2017-18 की पहली तिमाही में कुल शुद्ध लाभ में 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। गुरुवार को पेश हुए रिलायंस इंडस्ट्री के आंकड़ें पेश करते हुए कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी का कुल लाभ 9,108 करोड़ रुपये रहा, जो इसी अवधि के दौरान बीते साल 7,113 करोड़ रुपये था। 

कंपनी ने बीते साल के इसी अवधि के 71,451 करोड़ रुपये के मुकाबले 90,537 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया। यह बीते साल की इसी अवधि की तुलना में 26.7 फीसदी ज्यादा रहा।

रिलायंस जियो फीचर फोन कल हो सकता है लॉन्च, कंपनी 2 साल में बेचेगी 20 करोड़ सेट

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमेन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा, 'हमारी कंपनी ने कुल लाभ 9,108 करोड़ के साथ सलाना 28 फीसदी वृद्धि के आधार पर मजबूत तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया है। हमारा उद्योग रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल व्यापार ने तिमाही कमाई में काफी सुधार किया है। खुदरा व्यापार में भी सलाना आधार पर 74 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।' 

देखें: PHOTOS: करन, सैफ, वरुण ने मांगी माफी देखें आईफा अवॉर्ड की ये बिगेस्ट कंट्रोवर्सी