logo-image

एमसीडी चुनाव: मनोज तिवारी के प्रचार गीत में केजरीवाल पर निशाना

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी जोर शोर से तैयारी कर रही है। पार्टी ने अपने प्रचार के लिए गीत बना लिया। गायक से नेता बने दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने पार्टी के प्रचार गीत को अपनी आवाज दी है।

Updated on: 01 Apr 2017, 07:44 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी जोर शोर से तैयारी कर रही है। पार्टी ने अपने प्रचार के लिए गीत बना लिया। गायक से नेता बने दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने पार्टी के प्रचार गीत को अपनी आवाज दी है।

गीत शुक्रवार को रिलीज किया गया। मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने गुरुवार रात ईस्टर्न दिल्ली के एक स्टूडियो में यह गाना रिकार्ड किया है। प्रचार गीत के जारी करने के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। प्रचार गीत के साथ नारा और पोस्टर जारी किया गया है।

और पढ़ें: एमसीडी चुनाव: योगी आदित्यानाथ समेत 8 सीएम, मोदी के 13 मंत्री बीजेपी के लिए करेंगे प्रचार

करीब चार मिनट के प्रचार गीत ‘भाजपा दिल में, भाजपा दिल्ली में’ में तिवारी ने अप्रत्यक्ष रूप से केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। गीत में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के छोटे से हिस्से को भी शामिल किया गया है, जिसमें वह कहते हैं कि ‘मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है।

पार्टी ने नारा दिया है कि 'नए चेहरे, नई उर्जा, नई उड़ान..दिल्ली मांगे कमल निशान'।

और पढ़ें: Video: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक महिला के गाने की फरमाइश पर भड़के, मंच से नीचे उतारा, वीडियो हुआ वायरल