logo-image

केजरीवाल सरकार को मिले आयकर नोटिस पर गर्म दिल्ली की सियासत, कांग्रेस-बीजेपी ने साधा निशाना

आम आदमी पार्टी को मिले आयकर विभाग के करीब 31 करोड़ रुपये के नोटिस पर कांग्रेस और बीजेपी ने सवाल उठाए है।

Updated on: 28 Nov 2017, 10:14 AM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी को मिले आयकर विभाग के करीब 31 करोड़ रुपये के नोटिस पर कांग्रेस और बीजेपी ने सवाल उठाए है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केंद्र को पर निशाना साधते हुए कहा, 'केंद्र को इस मामले में चुप्पी साधने के बजाए और आप के प्रति नर्म रुख अपनाने के बजाए जांच की कार्रवाई करनी चाहिए।'

अजय माकन ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है कि जिसने राजनीति में परिवर्तन करने और चंदे से मिली रकम को पारदर्शी बनाने का दावा करने वाली पार्टी को आयकर विभाग ने 30 करोड़ रुपये का नोटिस थमाया है।'

अजय माकन बोले - क़दमों में आ ही गए केजरीवाल, चिदंबरम SC में दिल्ली सरकार का रखेंगे पक्ष

वहीं, बीजेपी के राज्य अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा आप को ब्लेम गेम की बजाए आयकर विभाग और अधिकारियों को भेजे गए नोटिस पर अपने जवाब से संतुष्ट कराना चाहिए।

उन्होने कहा, 'अपने गठन के समय से ही आम आदमी पार्टी का वित्तीय प्रबंधन संदेह में रहा है और आज आयकर विभाग का नोटिस लंबी सुनवाई के बाद आया है। इसीलिए अब पार्टी के पास मासूम बनने की कोई वजह नहीं है।'

सोमवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आयकर विभाग ने 30.67 करोड़ रुपये टैक्स चुकाने का आदेश दिया था। इस आदेश को केजरीवाल सरकार ने फर्जी करार दिया था जिसके बाद दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी की फंडिंग को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बॉलीवुड में ऐतिहासिक फिल्मों पर कंट्रोवर्सी का लंबा इतिहास रहा है

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें