logo-image

AAP में कलह के बीच केजरीवाल ने विधायकों को कराया डिनर

आम आदमी पार्टी (आप) में मचे कलह के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार रात विधायकों को डिनर कराया।

Updated on: 17 May 2017, 09:25 AM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) में मचे कलह के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार रात विधायकों को डिनर कराया। बताया जा रहा है कि डिनर के माध्यम से मुख्यमंत्री यह संदेश देना चाहते हैं कि सभी विधायकों से अच्छे संपर्क हैं।

पार्टी विधायकों ने डिनर को आप मुखिया की तरफ से आयोजित एक सामान्य स्नेह मिलन समारोह बताया है।

आपको बता दें की कपिल मिश्रा ने पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान के बयान के बाद से पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास नाराज हैं।

अमानतुल्ला ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था कि विश्‍वास बीजेपी की शह पर पार्टी को तोड़ना चाहते हैं। वह बीजेपी और आरएसएस के एजेंट हैं।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा के आरोपों को संजय सिंह ने किया खारिज

हालांकि विश्वास के तेवर को देखते हुए अमानतुल्‍ला खान को पार्टी के पदों से हटा दिया गया। लेकिन बाद में उन्हें दिल्‍ली विधानसभा के कई कमेटियों में शामिल कर लिया गया।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें