logo-image

योगेंद्र और प्रशांत की तरफ केजरीवाल का इशारा, कहा 'AAP' छोड़कर गए अच्छे लोग पार्टी में वापस आएंगे

केजरीवाल को उम्मीद है कि साथ छोड़ने वाले लोग जल्द वापस आएंगे।

Updated on: 22 Apr 2017, 08:42 PM

highlights

  • अरविंद केजरीवाल ने जताई छोड़कर जाने वालों के वापस आने की उम्मीद
  • छोड़ चुके लोगों में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण शामिल हैं
  • एमसीडी चुनाव में योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया के भी उम्मीदवार

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस से बर्खास्त बरखा सिंह बीजेपी में शामिल, राहुल गांधी पर उठाए गंभीर सवाल

नई दिल्ली:

पांच विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की भारी हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उम्मीद है कि साथ छोड़ने वाले लोग जल्द वापस आएंगे। केजरीवाल ने कहा, 'जब लोग पार्टी छोड़ते हैं तो हमेशा अफसोस होता है।'

उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा से कहा है कि जो लोग मतभेदों के कारण हमें छोड़ कर चले गए हैं, मुझे आशा है कि भविष्य में वह वापस लौटेंगे।' हालांकि केजरीवाल ने किसी का नाम लेने से इंकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव से पहले केजरीवाल का आरोप, बीजेपी और कांग्रेस के लोग ट्रांसफॉर्मर से तेल चुरा रहे हैं

आप छोड़ चुके लोगों में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण शामिल हैं, जिन्होंने अपनी नई पार्टी स्वराज इंडिया बना ली है, और यह पार्टी दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ रही है। नगर निगम चुनाव के लिए मतदान रविवार को होना है। आप छोड़ चुके कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो चुके हैं।

वहीं योगेंद्र यादव ने आज केजरीवाल को चिठ्ठी लिखकर रामलीला मैदान में किये वादों की याद दिलाई है। यादव ने चिठ्ठी में कहा कि एमसीडी चुनावों में हारने पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। यादव की पूरी चिठ्ठी यहां पढ़ेंं.