हेयर ड्रायर खराब नहीं था बल्कि बनाया था बम, जांच में प्रेमिका की सहेली का हत्या का सच आया सामने

बागलकोट पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जिसने अपनी प्रेमिका की सहेली को किस लिए मारना चाहा इसका खुलासा हुआ. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
dyer

dryer(social media)

बागलकोट पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी प्रेमिका की सहेली को इसलिए मारने की कोशिश की क्योंकि उसने उनके रिश्ते पर आपत्ति जताई थी. घटना 16 नवंबर की है जब एक महिला ने हेयर ड्रायर स्विच ऑन किया और धमाका हुआ है. इस धमाके में महिला के दोनों हाथों की उंगलियों काटनी पड़ी थी. पहले लगा था कि तकनीकी खराबी की वजह से हेयर ड्रायर फट गया लेकिन अब पता चला है कि हेयर ड्रायर में डेटोनेटर रखा गया था.

Advertisment

16 नवंबर को बसवराजेश्वरी ने उसकी सहेली के लिए आया एक कोरियर रिसीव किया था और जब उसने यह हेयर ड्रायर प्लग में लगाया तो एक बड़ा विस्फोट हो गया था. उनके दोनों हाथों की उंगलियों को काटना पड़ा था.अब पुलिस ने इस मामले में बसवराजेश्वरी के प्रेमी सिदप्पा को ही गिरफ्तार कर लिया है.

विस्फोट में उंगलियां कट गईं

आरोपी सिद्दप्पा शीलावंत ने अपनी प्रेमिका बसवराजेश्वरी की सहेली शशिकला को खत्म करने के इरादे से एक हेयर ड्रायर भेजा. इसमें एक डेटोनेटर लगा हुआ था. चूंकि शशिकला घर पर नहीं थी, इसलिए उसने बसवराजेश्वरी से कूरियर लेने के लिए कहा. जब बसवराजेश्वरी ने हेयर ड्रायर चालू किया, तो डेटोनेटर सक्रिय हो गया और विस्फोट हो गया. इसके परिणामस्वरूप विस्फोट में उसकी उंगलियां कट गईं. पुलिस को शुरू में संदेह था कि   यह एक अजीब दुर्घटना थी.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन से राज्यपाल से मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

मगर जांच करने पर उन्हें पता चला कि यह सिद्दप्पा की ओर से रची गई हत्या की साजिश थी. सिद्दप्पा और बसवराजेश्वरी कई सालों से रिलेशनशिप में थे. कुछ साल पहले अपने पति की मौत के बाद भी उन्होंने इसे जारी रखा. शशिकला को उनके रिश्ते के बारे में पता चला और उसने बसवराजेश्वरी को इसे खत्म करने की सलाह   दी. जैसे ही बसवराजेश्वरी ने सिद्दप्पा से दूरी बनाना शुरू किया, वह शशिकला के हस्तक्षेप से नाराज हो गया. उसने शशिकला को खत्म करने का फैसला किया. हेयर ड्रायर में डेटोनेटर लगाकर और उसे कूरियर कर लिया.

डेटोनेटर को हेयर ड्रायर में लगाया 

सिद्दप्पा एक ग्रेनाइट कंपनी में काम करता था और विस्फोटकों को संभालना जानता था. इसने ऑनलाइन चेक  किया किस तरह से विस्फोट किया जा सकता है और फिर डेटोनेटर को हेयर ड्रायर में लगाया. पुलिस ने अब सिदप्पा को गिरफ्तार कर लिया है.सिदप्पा और बसवराजेश्वरी करीब 5-6 साल से रिलेशनशिप में थे. वे एक-दूसरे से मिलने आते-जाते रहते थे और साथ रहते भी थे. बसवराजेश्वरी ने उसे अपनी दोस्त शशिकला से मिलवाया. वह उन दोनों को मिलिट्री कैंटीन ले जाता था. शशिकला ने बसवराजेश्वरी को रिश्ता खत्म करने की सलाह दी और उसे घर पर न बुलाने को कहा. बसवराजेश्वरी पिछले 5-6 महीनों से उससे दूर रहने लगी थी. वह बसवराजेश्वरी से मिन्नतें करता रहा और शशिकला को फोन करके भी पूछता रहा कि वह उनके रिश्ते को क्यों खराब कर रही है.

Crime news Newsnationlatestnews newsnation Hair Dryer Crime
      
Advertisment