त्रिची हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अफसरों ने बड़ी तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है. इस तरह की कोशश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. कुआलालंपुर से आने वाले एक यात्री की ओर से लाए गए 2,447 जीवित कछुए जब्त किए गए. त्रिची कस्टम्स ने बताया कि कछुए यात्री के चेक-इन सामान में मिले. त्रिची कस्टम्स के अफसरों ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: BPSC Protest: पटना में बीपीएससी छात्रों पर फिर से लाठीचार्ज, तोड़े बैरिकेडिंग, अब CM से मिलने की है जिद
स्लाइडर कछुए जब्त किए
इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चेन्नई कस्टम अफसरों का कहना है कि AIU ने अक्टूबर के माह में कुआलालंपुर से आने वाले दो यात्रियों से 4,967 लाल कान वाले स्लाइडर कछुए और 19 एल्बिनो लाल कान वाले स्लाइडर कछुए जब्त किए. कस्टम विभाग ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि 27 दिसंबर यानि शुक्रवार को एयर इंटेलिजेंस यूनिट, चेन्नई ने कुआलालंपुर से आए दो यात्रियों से 4967 नग लाल कान वाले स्लाइडर कछुए मिले. वहीं 19 नग एल्बिनो लाल कान वाले स्लाइडर कछुए जब्त किए.
लुप्तप्राय प्रजातियों की काफी डिमांड रहती है
दोनों यात्रियों को कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत पकड़ा गया है. ये लुप्तप्राय वन्यजीव हैं. वन्य जीव और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों की काफी डिमांड रहती है. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संधि (CITES) का यह उल्लंघन है. इस तरह से भारत में तस्करी करने का प्रयास हुआ है. सीमा शुल्क विभाग अवैध वन्यजीव व्यापार, विशेष रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों से संबंधित व्यापार से निपटने को लेकर लगातार सतर्कता बरत रही है.