Noida: बेटे के साथ मां चलाती थी चेन स्नेचिंग गैंग, पुलिस को सुनार से पता चली पूरी कहानी

नोएडा में मां-बेटा मिलकर एक गैंग चला रहे थे. उनकी गैंग में एक युवक और एक सुनार शामिल था. बेटा चेन को लूटकर मां को सौंप देता था और मां उसे सुनार को बेच आती. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime

नोएडा में एक बेटा अपनी मां के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग गैंग को चला रहा था. बेटा अपने के साथ मिलकर सोने की चेन लूटकर लाता था. उस चेन को लेकर मां सुनार के पास जाकर बेच देती. सुनार उस गोल्ड ज्वेलरी को पिघला देता और उसका आभूषण तैयार कर देता था. पुलिस ने मां-बेटे और  साथी सुनार को पकड़ लिया है. इस गैंग का भंडाफोड़ तब होता है जब सेक्टर 113 थाना पुलिस ने एफएनजी रोड पर जांच के दौरान बाइक सवार दो चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया.

Advertisment

पकड़े गए इन दोनों आरोपियों से जब पूछताछ होती है तो पता चलता है कि उनके साथ एक महिला और सुनार भी जुड़े हुए हैं. उन्हें बाद में गिरफ्तार किया जाता है. जांच में सामने आया कि गिरफ्तार महिला ममता स्नेचर सनी की मां है. सुनार के साथ मिलकर लूट का सामान को ​वह ठिकाने लगती है. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस ने तीसरी, एनसीपी ने दूसरी तो मनसे ने पांचवी लिस्ट जारी की, इन नेताओं को यहां से मैदान में उतारा

पुलिस ने बताया कि सनी अपने आदित्य के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था. लूटी चेन और आभूषण सनी अपनी मां ममता को सौंप देता था. वह उसे जोहेब नामक सुनार को बेच देती थी. वह गाजियाबाद में जेड ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाता है. वह चेन को पिघलाकर आभूषण बनाता था और बाजार में बेचकर लूट से प्राप्त धन को यह गैंग आपस में बांट लेता था.

चेकिंग अभियान को तेज किया गया

पुलिस के अनुसार, चेन स्नेचिंग की घटनाओं को देखते हुए चेकिंग अभियान को तेज किया गया था. इस दौरान आदित्य और सनी को बाइक पर संदेह होने पर रोका गया. इसके बाद पूरी गैंग का भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से छह पिघलाकर बनाई गई चेन. चार चेन के टुकड़े, कान के कुंडल, एक तमंचा और एक बाइक बरामद की गई. आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया कि अगर कोई विरोध करता तो उसे तमंचे के दम पर धमकाया जाता था. 

chain snatcher chain-snatchers Newsnationlatestnews newsnation Crime
      
Advertisment