/newsnation/media/media_files/2024/10/27/xshWs2AOfe5Ehd9i5fWJ.jpg)
Congress NCP And MNS
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. 20 नवंबर को मतदान के लिए भाजपा, कांग्रेस सहित सभी दल तैयार हैं. खास बात है कि यहां मुकाबला पार्टियों के बीच नहीं बल्कि गठबंधन के बीच है. महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी. चुनाव के मद्देनजर सभी दल तैयारी में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, एनसीपी ने उम्मीदवारों की दूसरी और मनसे ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की है.
पहले जानते हैं कांग्रेस की लिस्ट के बारे में….
कांग्रेस ने शनिवार को 16 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस के कद्दावर नेता मणिकराव ठाकरे का नाम भी शामिल है. पार्टी ने इस लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों पर एक बार फिर भरोसा जताया है. पार्टी ने गोवा प्रभारी ठाकरे को दिग्रास से टिकट दिया है. नांदेड़ दक्षिण के मौजूदा विधायक को पार्टी ने दोबारा टिकट दे दिया है. हालांकि, कोल्हापुर उत्तर की विधायक जयश्री जाधव की जगह पार्टी ने राजेश लाटकर को मैदान में उतारा है.
Congress releases another list of 16 candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyElections2024pic.twitter.com/t9NFbgyCQn
— ANI (@ANI) October 26, 2024
अब जानते हैं एनसीपी (एसपी) की लिस्ट के बारे में….
शरद पवार गुट वाली एनसीपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है, इसमें 22 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. पार्टी ने बीड से मौजूदा विधायक संदीप खीरसागर को ही दोबारा मैदान में उतारा है.
अब जानते हैं मनसे की लिस्ट के बारे में….
राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 15 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की है. नए प्रत्याशियों में पार्टी ने पनवेल से योगेश चिली, खामगांव से शिवशंकर लगार को मैदान में उतारा है.
आगामी विधानसभा २०२४ च्या सार्वत्रिक निवडणुकांसाठी , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेची पाचवी यादी खालीलप्रमाणे....#MNSAdhikrut#विधानसभा_२०२४pic.twitter.com/SKptGVVLtb
— MNS Adhikrut - मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) October 26, 2024
20 नवंबर को मतदान
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव एक ही चरण में होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर है. मतदान की तारीख 20 नवंबर है. 23 को मतों की गणना होगी और जीत-हार साफ हो जाएगी.
ऐसी है महाराष्ट्र विधनसभा की स्थिति
महाराष्ट्र में वर्तमान में 288 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 सीटें चाहिए. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पास 202 सीटें हैं, जिसमें 102 सीटें भाजपा के पास, 40 एनसीपी और 38 शिवसेना और 22 सीटें अन्य छोटे दलों के पास हैं. वहीं, विपक्ष के पास 75 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस 37 सीटों पर काबिज है, तो वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद गुट) 16-16 सीटों पर काबिज है. छह सीटें अन्य छोटे दलों के हैं. बता दें, 15 सीटें रिक्त हैं.