logo-image

बिहार: जीजा के प्यार में खोई साली ने अपने ही पति की करवा दी हत्या

बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक महिला अपने ही जीजा के प्यार में ऐसी पागल हुई कि अपने ही पति की हत्या करने की साजिश रच दी और बाद में उसने अपने प्रेमी जीजा से मिलकर इस हत्या को अंजाम करवाया.

Updated on: 15 Apr 2021, 04:06 PM

highlights

  • पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला
  • पुलिस ने आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार किया
  • मृतक एक साइकिल मिस्त्री था

पूर्णिया:

बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक महिला अपने ही जीजा के प्यार में ऐसी पागल हुई कि अपने ही पति की हत्या करने की साजिश रच दी और बाद में उसने अपने प्रेमी जीजा से मिलकर इस हत्या को अंजाम करवाया. पुलिस ने अब दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि तीन दिन पहले पूर्णिया के कालीगंज से स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों ने साईकिल मिस्त्री मोहम्मद बाबुल को उनके दुकान से अगवा कर लिया और धमदाहा थाना क्षेत्र में उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को सङक के किनारें फेंक दिया. पुलिस को मामले की जांच के दौरान इनलोगों पर शक हुआ, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू, जानिए क्‍या-क्‍या खुला रहेगा और क्‍या बंद

मुफस्सिल थाना के प्रभारी आदित्य कुमार झा ने बताया, "साईकिल मिस्त्री मोहम्मद बाबुल की पत्नी नवगछिया तुलसीपुर के रहने वाले अपने जीजा मोहम्म्द चांद से प्यार करती है. मृतक की पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने पति की हत्या करवाई." घटना में शामिल चांद को पुलिस नवगछिया स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त किए गए गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं

यह भी पढ़ेंः CBSE समेत देश के इन 7 राज्यों में भी बोर्ड परीक्षाएं रद्द

उन्होंने बताया, "आरोपी चांद गाड़ी चलाने का काम चलाता था. घटना के दिन वह बाबुल को गाड़ी में बैठाकर धमदाहा की तरफ लेकर गया और वहीं कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. इस दौरान वह मृतक की पत्नी से फोन पर लगातार संपर्क में था." सूत्रों के अनुसार, इन दोनों में पहले से ही प्रेम संबंध था, जिसको लेकर गांव में पंचायत भी बैठी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करेगी