हरदीप पुरी ने भारत की ऊर्जा क्षमताओं को उन्नत बनाने के लिए नॉर्वे के नॉर्दर्न लाइट्स सीओ2 टर्मिनल का दौरा किया
बिहार में SIR की रफ्तार तेज, 2.88 करोड़ नामांकन फॉर्म जमा, एक दिन में रिकॉर्ड 1.18 करोड़
'जो काम बाला साहेब नहीं कर पाए, वह देवेंद्र फडणवीस ने किया', ठाकरे बंधुओं के साथ आने पर बोले आनंद दुबे
मतदान मौलिक अधिकार, कोई हड़प नहीं सकता : मंगनी लाल मंडल
ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 5वें नंबर पर पहुंचे वियान मुल्डर
SA vs ZIM: 367 रनों की नाबाद पारी खेल वियान मुल्डर ने टेस्ट में बनाएं 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान
ओडिशा : कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने भाजपा आईटी सेल के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
नीना गुप्ता ने सुनाया 'कोल्हापुरी चप्पल' वाला किस्सा, 'जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे लेकर आए तोहफा'
क्या आप भी गलत तरीक से धोते हैं हाथ, तो जानिए हाथ धोने का सही तरीका

UP Crime: पिता ने ही कर डाली गला दबाकर मासूम बेटी की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

UP Crime: यूपी के गाजियाबाद से एक बार फिर बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर सामने आ रही है. यही नहीं एक पिता मासूम बच्ची का पहले शारीरिक शोषण किया. उसके बाद राज खुलने के डर से उसे गला दबाकर मौत के घाट तक उतार दिया.

UP Crime: यूपी के गाजियाबाद से एक बार फिर बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर सामने आ रही है. यही नहीं एक पिता मासूम बच्ची का पहले शारीरिक शोषण किया. उसके बाद राज खुलने के डर से उसे गला दबाकर मौत के घाट तक उतार दिया.

author-image
Sunder Singh
New Update
murder56

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

UP Crime: यूपी के गाजियाबाद से एक बार फिर बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर सामने आ रही है. यही नहीं एक पिता मासूम बच्ची का पहले शारीरिक शोषण किया. उसके बाद राज खुलने के डर से उसे गला दबाकर मौत के घाट तक उतार दिया. हालांकि पुलिस को घटना का खुलासा करने में ज्यादा समय नहीं लगा. पुलिस ने आरोपी व शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : SBI EMI: 15 मार्च से SBI के ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका, Loan EMI में होगा इतना इजाफा

ये है मामला 
जानकारी के मुताबिक अजय  की पत्नी के मुंह बोले भाई की 28 जनवरी 2023 को मौत हो गई थी. उसके कुछ ही दिन बाद अजय ने उसकी 8 साल की बेटी को गोद ले लिया था.  लेकिन अजय  बच्ची के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. बच्ची ने एक दिन उसे धमकी दी कि वह उसकी शिकायत  कर देगी. राज खुलने के डर से अजय ने 11 मार्च को बच्ची का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. साथ ही दोस्त के साथ मिलकर उसका शव ठिकाने लगा दिया. मामला उसके सिर न आए इसलिए उसने संबंधित थाना क्षेत्र में बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई.

दोनों को किया गिरफ्तार 
जहां अजय व उसके दोस्त नीरज ने शव को ठिकाने लगाया था. उसी वक्त किसी परिचित ने उन्हे देख लिया था. साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना किसी तरह  से लग गई. पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद करते हुए. अजय से सख्ती से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया. फिलहाल अजय व उसके दोस्त नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही जेल भेज दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • कलयुगी सौतेले पिता ने बेटी के साथ किया शारीरिक शोषण
  • राज खुलने के डर से गला दबाकर उतारा मौत के घाट 
  • हत्या के बाद दोस्त के साथ मिलकर लगाया बच्ची के शव को लगाया ठिकाने 
Crime news ghaziabad गाजियाबाद father physically assaults adopted daughter strangles her to death
      
Advertisment