05 July 2025 Ka Rashifal: मकर समेत इन 3 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानिए
चार धाम में से एक द्वारका के पास ज्योतिर्लिंग रूप में विराजते हैं महादेव, नाग दोषों से मुक्ति का है यह केंद्र
Chaturmas 2025: कल से शुरू होने वाले चातुर्मास में तुलसी से जुड़े करें ये उपाय, दूर होगी घर से दरिद्रता
IND vs ENG: भारत की जीत में बारिश बन सकती है बाधा, चौथे दिन खलल डाल सकते हैं इंद्र देव
Breaking News: बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या
Sawan 2025 : सावन में इन राशि वालों के लिए शुरू होगा स्वर्णिम युग, 500 साल बाद बना है महा संयोग
शरीर में किस विटामिन की कमी से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है असर, एक्सपर्ट से जानिए सबकुछ
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा

चचेरे ससुर ने बहू के साथ की ऐसी हैवानियत, जानकर कांप उठेंगे आप

गंदी नियत से भरे ससुर ने बहू की हत्या करने के बाद खुद बंदूक लेकर थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गंदी नियत से भरे ससुर ने बहू की हत्या करने के बाद खुद बंदूक लेकर थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo

चचेरे ससुर ने बहू के साथ की ऐसी हैवानियत, जानकर कांप उठेंगे आप( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर )

रिश्ते की मर्यादा किस तरह तार-तार हो रही है उसकी बानगी यूपी के अमरोहा में देखने को मिली. जहां एक चचेरे ससुर ने बहू की गोली मारकर हत्या कर दी. बहू का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने चचेरे सुसर के गंदे हाथों को अपने जिस्म पर नहीं पड़ने दिया. गंदी नियत से भरे ससुर ने बहू की हत्या करने के बाद खुद बंदूक लेकर थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरी वारदात की कहानी जानने से पहले यह जान ले कि वारदात हसनपुर कोतलवाली के दीपपुर गांव में हुई है.

Advertisment

यहां पर 35 साल की सीमा बुधवार (29 सितंबर) को घर के बरामदे में सो रही थी. वहीं पर उसका छोटा बेटा भी सोया हुआ था. जबकि सीमा का बड़ा बेटा और उसकी सास छत पर बने कमरे में सो रहे थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रात के 2 बजे बगल में रहने वाला चचेरा ससुर छत से चुपके घर में एंट्री ली. वो वहां गया जहां सीमा सो रही थी. उसने सीमा को तमचे से गोली मार दी. घटना पर ही सीमा ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें:गोरखपुर में एक और हत्या, अपराधियों ने एक शॉप के वेटर को उतारा मौत के घाट

सीमा के पति कुंवरपाल चौहान की 3 साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद से ही वो देवर के साथ रह रही थी. चचेरे ससुर की बुरी निगाहें सीमा पर थी. डेढ़ साल पहले उसने सीमा पर अपनी बुरी नजर डाली थी. जिसका विरोध सीमा ने किया था. सीमा ने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए आरोपी को धक्का दे दिया था. जिसके बाद चचेरे ससुर ने इसका बदला सीमा की हत्या कर के ली.

हत्या करने के बाद ससुर तमचे के साथ थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. उसने सारी बात पुलिस को बताई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • चचेरे ससुर ने बहू की गोली मारकर हत्या की
  • ससुर की बुरी निगाहें बहू पर थी, विरोध करने पर हत्या की

Source : News Nation Bureau

Crime Murder Amroha
      
Advertisment