7 साल के मासूम का हत्यारा बना चाचा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

UP Murder: यूपी के जनपद बागपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पैसे के लिए एक चाचा अपने ही 7 साल के भतीजे का हत्यारा बन गया. पिता के पैसे के लिए 7 साल के शोर्य की हत्या कर उसके शव को गन्ने के खेत में गड्ढ़ा खोदकर दबा दिया गया.

author-image
Sunder Singh
New Update
murdar566

file photo( Photo Credit : News Nation)

UP Murder: यूपी के जनपद बागपत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां  पैसे के लिए एक चाचा अपने ही 7 साल के भतीजे का हत्यारा बन गया.  पिता के पैसे के लिए 7 साल के शोर्य की हत्या कर उसके शव को गन्ने के खेत में गड्ढ़ा खोदकर दबा दिया गया.  पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी बागपत ने खुलासा करते हुए पूरी घटना से पर्दा उठा दिया है. घटना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी है. हर किसी जुबान पर एक ही बात है कि पैसे के लिए कैसे हैवान ने मासूम की जान ले ली.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Indian Railways: आज फिर कैंसिल हुई 274 ट्रेनें, घना कोहरा बना वजह

मोटी रकम हड़पने के लिए रची शाजिश 
पुलिस के मुताबिक चाचा ने चचेरे भाई के साथ मिलकर 7 साल के शोर्य के मर्डर की पटकथा लिखी थी. आरोपियो ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. उन्हीं की निशानदेही पर शव को बरामद  किया गया है. एसपी बागपत ने बताया कि आरोपियों ने रिटायरमेंट के बाद मृतक शोर्य के बाबा को मिली मोटी रकम हड़पने के लिए उसकी हत्या की शाजिश रच डाली. हालाकि पुलिस ने बहुत जल्द पूरी घटना को वर्कआउट कर दिया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

रंगदारी का बनाया था प्लान 
शोर्य के चाचा ने खुद उसका अपहरण कर रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था. प्लान के अनुसार ही 15 दिसंबर को ट्यूशन से लौटते वक्त शोर्य को पकड़ लिया. दो दिन  तक ड्रोन व अन्य एजेंसियों से बच्चे की खोज की गई. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने घटना को लेकर 50 लाख का ईनाम भी घोषित कर दिया था. लेकिन उसके बावजूद भी पता नहीं लग पाया था. पुलिस को सीसीटीवी की मदद से क्लु मिला और  केस को वर्कआउट कर दिया.

HIGHLIGHTS

  • चाचा ने सात साल के भतीजे को गन्ने के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया 
  • पुलिस ने किया घटना को वर्कआउट, आरोपियों को किया गिरफ्तार 
baghpat child murder news यूपी न्यूज UP News Crime news Baghpat crime news up crime news Baghpat news
      
Advertisment