/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/11/umesh-pal-murder-case-58.jpg)
Umesh Pal murder Case( Photo Credit : फाइल पिक)
Umesh Pal murder Case: यूपी के दुर्दांत अपराधी और उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अतीक अहमद को एकबार फिर गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा. पुलिस अतीक अहमद को कोर्ट में पेश करेगी, जिसके लिए पुलिस आज ही साबरमती जेल के लिए निकल सकती है. जानकारी के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमत के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किए हैं. ऐसे में अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जाना है. आपको बता दें कि पिछले दिन यूपी पुलिस उमेश पाल अपहरण केस में सुनवाई के लिए अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज लेकर आई थी. कोर्ट ने इस मामले में अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उस समय अतीक काफी डरा हुआ था. अतीक को डर था कि सड़क मार्ग के बहाने पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे. अब उमेश पाल मर्डर केस में उसके खिलाफ वारंट-बी जारी किया गया है.
Weather Update: देश के इन राज्यों में बरसेंगे मेघ, क्या है IMD का अलर्ट?
हालांकि कोर्ट में सुनवाई के बाद पुलिस उसको फिर से भारी सुरक्षा के बीच साबरमती जेल पहुंचा कर आई थी. उमेश पाल अपहरण मामले ( Umesh Pal Kidnapping Case ) में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई. उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था. अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया.
New Virus In China: चीन से निकला एक और खतरनाक वायरस, H3N8 बर्ड फ्लू से पहली बार इंसान की मौत
गुजरात: गैंगस्टर अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल पहुंची। pic.twitter.com/ea7qpxCMc7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
आपको बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की पिछले दिनों प्रयागराज में दिन दहाड़े गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में उनके दोनों सरकारी गनरों को भी मौत के घाट उतार दिया गया था.
HIGHLIGHTS
- उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है
- अतीक अहमद को एकबार फिर गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा
- उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमत के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किए हैं