Advertisment

New Virus In China: चीन से निकला एक और खतरनाक वायरस, H3N8 बर्ड फ्लू से पहली बार इंसान की मौत

कोरोना वायरस का खतरा अभी दुनिया से टला नहीं है, भारत में ही रोजाना हजारों की संख्या में कोविड-19 के मामले देखने को मिल रहे हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
new virus in china

Bir Flu H3N8 Virus In China( Photo Credit : File)

Advertisment

New Virus In China: कोरोना वायरस का खतरा अभी दुनिया से टला नहीं है, भारत में ही रोजाना हजारों की संख्या में कोविड-19 के मामले देखने को मिल रहे हैं. यही नहीं मई में ये आंकड़ा और बढ़ने की भी संभावना है, इसके साथ ही ये भी आशंका है कि मई में देश में कोरोना की नहीं लहर आ सकती है. लेकिन इन सबके बीच जहां से कोरोना की उत्तपत्ति हुई थी, वहीं से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. कोरोना को दुनिया में फैलाने वाले चीन से एक और नया वायरस सामने आया है. इस वायरस से फिलहाल एक शख्स की मौत हुई है जिससे हड़कंप मच गया है. ये नया वायरस बर्ड फ्लू H3N8 बताया जा रहा है. आइए जानते हैं इस वायरस से जुड़ी पूरी अपडेट. 

56 वर्षीय महिला की मौत
चीनी मीडिया के मुताबिक, बर्ड फ्लू वायरस H3N8 ने चीन में चिंता बढ़ा दी है. इस वायरस के चलते दक्षिणी चीन के झोंगशान शहर में एक मौत हो चुकी है. जिसकी मौत हुई है वो एक महिला है और इसकी उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है.

खास बात यह है कि H3N8 वायरस के चलते पहली बार किसी इंसान की मौत हुई है.  एक वर्ष पहले ही इस वायरस की चपेट में दो लोगों के आने की खबर थी, हालांकि अब तक किसी की मौत नहीं हुई थी. इस वायरस से सिर्फ बर्ड के मारे जाने की खबरें थीं, लेकिन अब एक इंसान की मौत से हड़कंप मच गया है. अगर ये वायरस फैला तो बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है. 

अलर्ट पर WHO
इस मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, डब्ल्यूएचओ भी अलर्ट मोड पर है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इस महिला को गंभीर रूप से निमोनिया हो गया था और इसी के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अस्पताल में ज्यादा वक्त महिला निकाल नहीं पाई और उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने ये साफ किया है कि, महिला को मायलोमा (कैंसर का एक प्रकार) के साथ-साथ कुछ अन्य हेल्थ इश्यू भी थे. 

यह भी पढ़ें - Coronavirus ने बजाई खतरे की घंटी, देश में 79 प्रतिशत तक बढ़ा संक्रमण

पोल्ट्री के संपर्क में थी महिला
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, महिला संक्रमण की चपेट में आने से पहले एक पोलट्री के संपर्क में थी. जब महिला की जांच की गई तो उसमें H3N8 इन्फ्लूएंजा वायरस पाया गया. इससे पहले ये वायरस पक्षियों और घोड़ों में ही पाया गया था. हालांकि दो मनुष्यों में भी पहले ये संक्रमण पाए गए थे, लेकिन उनकी स्थिति ज्यादा चिंताजनक नहीं थी. 

बहरहाल अनुष्य में इन्फ्लूएंजा वायरस की चपेट में आने और इससे मौत ने एक नहीं चिंता को जन्म दे दिया है. जानकारों ने ये आशंका भी जताई है कि अगर ये वायरस गति पकड़ता है तो बड़ी तबाही मचा सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के बढ़ा एक और वायरस का खतरा
  • चीन से निकले नए वायरस ने ली जान
  • 56 वर्षीय महिला की H3N8 वायरस से मौत 
Bird Flu in China new bird flu virus H3N8 Bird Flu Virus New Virus In China
Advertisment
Advertisment
Advertisment