/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/09/6-2023-09-09t214611342-96.jpg)
क्राइम न्यूज( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक चोर चोरी करने गया लेकिन चोरी करने की बजाय चोर घर में आराम से सो गया. यह पढ़कर आश्चर्य हुआ होगा कि एक चोर चोरी करने जाता है और फिर सो जाता है. दरअसल, कानपुर के नौबस्ता इलाके में एक गिरोह चोरी के लिए एक घर में घुसा था. इस दौरान गैंग का एक चोर अपने लोगों से कहता है कि जब तक मैं आराम करता हूं तुम सब चोरी करो. इसके बाद चोर घर में सो जाता है और उसके गिरोह के सदस्य चोरी करके वहां से भाग जाते हैं.
चोरी करने का बनाया प्लान
नौबस्ता निवासी इंद्र कुमार की पत्नी की मौत हो गई थी, इंद्र कुमार अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव गए थे और घर में ताला लगाकर चाबी अपने पड़ोसी को दे दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, इसी इलाके के रहने वाले दीपक शुक्ला ने अपने साथी सोनू पांडे और सुनील तिवारी के साथ मिलकर इंद्र कुमार के घर में चोरी करने की योजना बनाई थी. इंद्र कुमार गल्ला कारोबारी हैं, इसलिए चोरों को अंदाजा था कि इंद्र कुमार के घर में काफी नकदी और सोना मिल सकता है.
इस खबर को भी पढ़ें- चोरों ने ATM को कार से बांधकर तोड़ा, फिर टोचन कर हुए फरार
गैंग के दो साथी दोस्त को छोड़ हुए फरार
योजना के मुताबिक 8 सितंबर की रात तीनों घर में घुस गये. चोरी करते समय दीपक शुक्ला को नींद आने लगी तो उसने अपने दोस्तों से कहा कि जब तक तुम लोग चोरी करो. तब तक मैं यहीं आराम करता हूं और जब जाने का समय हो तो मुझे बता जागा देना. लेकिन सुनील और सोनू ने अपने दोस्त दीपक शुक्ला को नहीं जगाया और सारा सामान लेकर वहां से गायब हो गये.
कैसे पकड़ा गया चोर?
सुबह जब घर के पड़ोसी जिन्हें इंद्र कुमार ने चाबी दी थी, पौधों में पानी देने आए तो उन्होंने दीपक को आंगन में देखकर पूछा कि कौन हो? इस पर युवक घबरा गया और तब तक इंद्र कुमार का दोस्त रामजी तिवारी के घर में सामान में इधर-उधर देख उन्होंने अंदाजा लगा लिया कि घर में चोरी हुई है और वह चोर है. राम जी ने तुरंत घर के आसपास के लोगों को बुलाया और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दो चोरों को पकड़ लिया है और तीसरे की तलाश कर रही है.
HIGHLIGHTS
- गैंग ने चोरी करने का प्लान बनाया
- एक चोर सो गया है
- चोर को देख हैरान हुए लोग
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us