/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/08/6-2023-09-08t173437104-75.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां कुछ चोरों ने ऐसी चोरी की है जिसे सुनकर हैरानी हो रही है. चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, महाराष्ट्र के बीड में चोर कार के जरिए एटीएम चुराने की कोशिश कर रहे थे. आप सोच रहे होंगे कि चोरों ने कार से एटीएम कैसे चुरा लिया. इसके लिए आपको ये वायरल वीडियो देखना होगा और हम ये कह सकते हैं कि एक प्रकार से पहली घटना है, जो देखी गई है.
इस खबर को भी पढ़ें- अधिकारी के जूते के खोज में जुटा पुलिस महकमा, 6 दिन के बाद मिली बड़ी कामयाबी, जानें क्या है पूरा मामला
कार से एटीएम चोरी का प्रयास
इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चोर एटीएम के अंदर घुस गया है और दरवाजा खोलकर कुछ करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि चोर ATM को कार से बांध रहा हैं. एक चोर दरवाज़ा खोलता है और जाँचता है कि रस्सी ठीक से बंधी है या नहीं. उसके बाद वह दरवाजे पर खड़ा हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार स्टार्ट होती है और आगे बढ़ती है. इसी दौरान एक ऐसा हादसा होता है जिसकी उम्मीद चोर ने भी नहीं की होगी.
महाराष्ट्र के बीड में कार से ही ATM उखाड़ ले गये चोर. pic.twitter.com/UscXllEaox
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 8, 2023
जांच में जुटी पुलिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार से बांध एटीएम लेकर आगे बढ़ती है. तभी दरवाजे टूट जाते हैं और दरवाजे के पास खड़ा चोर गिर जाता है. आप देख सकते हैं कि चोर अचानक गिर जाता है. जिस तरह से वह गिरा, उससे साफ है कि वह गंभीर रूप से घायल हुआ होगा. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस सीसीटीवी के जरिए चोरों को पकड़ने में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
- कार से एटीएम कैसे चुरा लिया
- चोरों को पकड़ने में जुट गई है
- वीडियो सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया
Source : News Nation Bureau