लखनऊ से आया युवक घर पहुंचा भी नहीं, रास्ते में गांव के ही लोगों ने पीट पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों ने युवक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने उस युवक को इतना मारा की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते घायल ने दम तोड़ दिया.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों ने युवक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने उस युवक को इतना मारा की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते घायल ने दम तोड़ दिया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
dead body

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के उन्नाव जिले में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों ने युवक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने उस युवक को इतना मारा की अस्पताल ( Hospital ) पहुंचते-पहुंचते घायल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का आरोप है की हमलावर उसे अपनी गाड़ी से थाने ले गए और मौके से फरार हो गए. सीओ बीघापुर कृपा शंकर ने बताया की परिजनों के द्वारा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर दी गई है. सीओ ने बताया कि पुलिस ( Police ) ने 5 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मास्क न पहनने पर कटा चालान तो पुलिस से भिड़े सपा विधायक इरफान सोलंकी, समर्थकों ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार, उन्नाव ( Unnao ) के बिहार थाना क्षेत्र के मधुकपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद एक पक्ष इतना हावी हुआ कि उसने आज ही लखनऊ से घर आए युवक को रास्ते में घेर लिया और उसे जमकर पीटा. लोगों ने उस युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की.परिजनों का आरोप है की हमलावर उसे अपनी गाड़ी से थाने ले गए और मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर ले गई, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : UP में 5 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण अभियान का विस्तार

मृतक युवक राहुल (28) पुत्र ददन सिंह मधुकरपुर के मजरे चैनपुर का रहने वाला था. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 6 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं सीओ कृपा शंकर ने बताया कि 5 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीओ ने बताया की आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • UP के उन्नाव में पुरानी रंजिश के चलते हत्या
  • लखनऊ से लौटकर आए युवक को रास्ते में पकड़ा
  • गांव के ही लोगों ने युवक को पीट-पीटकर मारा
Crime news क्राइम न्यूज Unnao UNNAO POLICE Unnao Murder उन्नाव उन्नाव मर्डर
      
Advertisment