मेमोरी बढ़ाने के लिए ट्यूटर ने विद्यार्थियों को दिया इंजेक्शन, गिरफ्तार

डीसीपी ईस्ट दिल्ली के दीपक यादव ने कहा,

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Crime news 12

मेमोरी बढ़ाने के लिए ट्यूटर ने विद्यार्थियों को दिया इंजेक्शन( Photo Credit : IANS)

दिल्ली पुलिस ने 20 साल के एक ट्यूटर को उसके विद्यार्थियों की मेमोरी बढ़ाने का इंजेक्शन (एनएस सोल्यूशन) देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है, जो बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और पूर्वी दिल्ली के मंडावली में कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को मुफ्त कक्षाएं देता है. पुलिस ने कहा कि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब एक छात्र के माता-पिता ने अपने बच्चे को घर पर इंजेक्शन लेते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया. पूछताछ में पता चला कि बच्चों को उनके ट्यूटर द्वारा एनएस (नॉर्मल सलाइन) सोल्यूशन दिया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पुलिस ने चिता से जोड़े के अधजले शव अपने कब्जे में लिए, वजह रौंगटे खड़े कर देगी

डीसीपी ईस्ट दिल्ली के दीपक यादव ने कहा, "संदीप ने कहा कि उसने यूट्यूब पर देखा कि बच्चों को एनएस सोल्यूशन दिया जाता है तो उनकी याद्दाश्त में सुधार होता है. मंडावली पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है." छात्रों की जांच की जा रही है और मामले में अधिक जानकारी एकत्र की जा रही है.

HIGHLIGHTS

20 साल के एक ट्यूटर को उसके विद्यार्थियों की मेमोरी बढ़ाने का इंजेक्शन दिया.

पूर्वी दिल्ली के मंडावली में कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों को मुफ्त कक्षाएं देता है.

बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है आरोपी संदीप.

Source : IANS/News Nation Bureau

Memory Increase Your Memory injections to increase memory students to increase memory increase memory मेमोरी teacher ट्यूटर इंजेक्शन How to Increase Your Memory
      
Advertisment