SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई
देश में एचएनआई निवेश को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट आईएफएससी को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत : वित्त मंत्री
कैरेबियाई पेसर जेडन सील्स पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना
विनायक चतुर्थी पर करें गणपति के मंत्रों का जाप, विघ्नहर्ता होंगे प्रसन्न
‘हिंदी’ ने कर दिया एकजुट! उद्धव-राज ठाकरे एकसाथ करेंगे बड़ा आंदोलन
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने नशा तस्करी को बताया 'सामाजिक कलंक'
गाजा में जरूरी वस्तुओं की कमी से बढ़ रही बीमारियां: संयुक्त राष्ट्र

चलती ट्रेन से गायब हो गई सुप्रिया, फिर मीलों दूर मिला शव

2 मार्च को गुजरात से भोपाल के लिए निकली थी. सुप्रिया के परिजनों ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए विधायक, सांसद और यहां तक की गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) तक के पास गुहार लगाई है, लेकिन नतीजा एकदम जीरो है.

2 मार्च को गुजरात से भोपाल के लिए निकली थी. सुप्रिया के परिजनों ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए विधायक, सांसद और यहां तक की गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) तक के पास गुहार लगाई है, लेकिन नतीजा एकदम जीरो है.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Supriya Tiwari

Supriya Tiwari( Photo Credit : News Nation)

मध्य प्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली सुप्रिया तिवारी की रहस्यमय मौत (Supriya Tiwari Death Case) एक महीने के बाद भी रहस्य बनी हुई है. सुप्रिया के परिजनों ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए विधायक, सांसद और यहां तक की गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) तक के पास गुहार लगाई है, लेकिन नतीजा एकदम जीरो है. सुप्रिया की बहन ने एक बार फिर से एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को चिट्ठी लिखी है. साथ ही लोगों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से इस मामले की जांच करवाने की मांग की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- PUBG खेलते-खेलते हुआ लड़की से प्यार, शादी के लिए नहीं माना परिवार तो लड़के ने खाया जहर

इतना ही नहीं ट्विटर पर #JusticeForSupriya टॉप ट्रेंड में है. ट्विटर पर कुछ लोग सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं. पुलिस की नाकामी के खिलाफ सुप्रिया के परिजन अब आवाज उठा रहे हैं. सुप्रिया के दोस्त और रिश्तेदार सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाकर इस मामले में पुलिस की नाकामी को सभी के सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला ?

22 साल की सुप्रिया तिवारी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की रहने वाली थी. सुप्रिया, भोपाल में पीएससी की तैयारी कर रही थी और गुजरात के कच्छ में अपनी दीदी के घर गई हुई थी. 2 मार्च को सुप्रिया तिवारी कच्छ से बस पकड़ कर अहमदाबाद पहुंची थी, जहां वह कालूपुर रेलवे स्टेशन से भोपाल जाने के लिए सोमनाथ एक्सप्रेस में बैठी थी. सुप्रिया की सीट सोमनाथ एक्सप्रेस के 3 एसी में बुक थी. सुप्रिया की बहन ने बताया कि 2 मार्च की शाम 7 बजे दोनों की फोन पर बात हुई थी. इसके बाद उन्होंने रात के करीब 10 बजे एक बार फिर सुप्रिया को फोन किया था, उस वक्त सुप्रिया का फोन बिजी जा रहा था.

ये भी पढ़ें- 42,000 करोड़ रुपये के बाइक बॉट घोटाला मामले में 2 और गिरफ्तार 

बहन को फोन पर मिली लापता होने की सूचना

रात के करीब 10 बजे जब सुप्रिया का फोन बिजी जा रहा था. उसके कुछ देर बाद किसी ने सुप्रिया की बहन को फोन कर बताया कि वह अपनी सीट से गायब है. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि सुप्रिया टॉयलेट गई थी और काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटी. इसके बाद सुप्रिया की बहन ने लगातार पुलिस और रेलवे हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. चलती ट्रेन से लापता होने के 3 दिन बाद उसका शव गुजरात के गोधरा और दाहोद के बीच लिमी खेड़ा के पास स्थित एक रेलवे ओवर ब्रिज के पास मिली.

परिजनों ने जताया हत्या का शक

इस पूरे मामले में एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. सुप्रिया के परिजन उसकी हत्या की बात कह रहे हैं. जबकि, पुलिस इस पूरे मामले को आत्महत्या के एंगल से भी जांच रही है. युवती की मौत के एक महीने बाद भी पुलिस के हाथों कोई ठोस जानकारी नहीं लगी है. लिहाजा, पुलिस इस पूरे मामले में अपनी नाकामी छिपाने के लिए लीपा-पोती कर रही है. इस पूरे मामले में सुप्रिया का परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • 2 मार्च को कच्छ से भोपाल के लिए निकली थी
  • 3 दिन बाद गोधरा और दाहोद के बीच मिला था शव
Supriya Tiwari Death Case Supriya Tiwari Supriya Tiwari Murder Case Justice For Supriya #JusticeForSupriya सुप्रिया तिवारी सुप्रिया तिवारी की मौत सुप्रिया तिवारी का शव जस्टिस फॉर सुप्रिया तिवारी
      
Advertisment