Advertisment

विक्षिप्त पुत्र ने बुजुर्ग मां-बाप का गला रेता, बहन ने किसी तरह बचाई जान

पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Crime

पूरे मोहल्ले में है सनसनी का माहौल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में एक बेटे न अपने ही मां और पिता की गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक खुटाही गांव निवासी अजय सहनी ने अपने पिता शंभू सहनी और मां शारदा देवी की हत्या कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक अजय अपनी बहन ज्योति की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन उसने घर से भागकर अपनी जान बचाई. ज्योति के शोर मचाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और घर को बाहर से बंद कर घटना की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ेंः फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर विवेक अग्निहोत्री ने सीएम केजरीवाल के बयान पर दिया ऐसा रिएक्शन

बताया जाता है कि अजय का अक्सर अपनी मां और पिता से झगड़ा रहता था. अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने अजय को हिरासत में ले लिया है. हत्या के कारणों का पता नही चला है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अजय मानसिक रूप से अस्वस्थ है. वह हमेशा माता- पिता से झगड़ा करता था और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देता था. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी का माहौल है. 

HIGHLIGHTS

  • आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है
  • अक्सर मां-बाप से झगड़ा कर देता था हत्या की धमकी
  • अब मां-बाप की गला रेत कर दिया मार, बहन बची

Source : News Nation Bureau

हत्या पुत्र Parents Mother Murder मां-पिता Son Father
Advertisment
Advertisment
Advertisment