Shraddha Murder Case: आफताब ने जमानत याचिका को वापस लिया, वकील ने कोर्ट से मांगी माफी

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनेवाला ने अपनी जमानत याचिका को वापस ले लिया है. उसने अदालत को बताया कि वह जमानत  याचिका दायर नहीं करना चाहता है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Aftab Poonawalla1

Shraddha Murder Case( Photo Credit : social media)

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) ने अपनी जमानत याचिका को वापस ले लिया है. उसने अदालत को बताया कि वह जमानत  याचिका दायर नहीं करना चाहता है. वकील की ओर से अदालत में याचिका दाखिल की गई थी. इसके बाद अदालत ने कहा कि इसके लिए पहले आफताब की सहमति जरूरी है. आफताब ने वकील से बात करने के बाद याचिका को वापस ले लिया है.  दिल्ली की साकेत कोर्ट में श्रद्धा के आरोपी आफताब पूनेवाला की ओर से जमानत याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने कहा कि इस पर आफताब की सहमति को लेकर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाए. आफताब को अदालत में पेश किया गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR: आने वाले दिनों में छाएगा घना कोहरा, भीषण ठंड से राहत नहीं

बाद में उसने अदालत से कहा कि वो अपने वकील से मिलना चाहता है. इसके बाद ही जमानत याचिका दायर करने पर निर्णय लिया जाएगा. आफताब ने कोर्ट को बताया कि वह फिलहाल जमानत याचिका दायर नहीं करना चाहता है. आफताब ने एक ईमेल की मदद से अदालत को सूचित किया था कि उसने ‘वकालतनामे’ पर हस्ताक्षर तो किए, लेकिन उसे इसकी जानकारी बिल्कुल नहीं थी कि उसके वकील ने जमानत याचिका दायर करने की तैयारी की है.

याचिका को वापस लेने की इजाजत दी

बताया जा रहा है कि आफताब और उसके वकील के बीच संवाद की कमी के कारण इस तरह का वाक्या हुआ. वकील ने इसके लिए अदालत से माफी भी मांगी है. बाद में साकेत कोर्ट ने आफताब को अपनी जमानत याचिका को वापस लेने की इजाजत दी है. गौरतलब है कि आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉलकर की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है. पुलिस ने कई बार इस मामले में आफताब से पूछताछ की है. इसके लिए उसका नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया गया. इस तरह से आफताब के खिलाफ पुख्ता सबूत एकत्र कर उसे कड़ी सजा दिलाने की कोशिश हो रही है.

 

HIGHLIGHTS

  • आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका को वापस ले लिया
  • वह जमानत याचिका दायर नहीं करना चाहता है
  • वकील से संवाद की कमी के कारण इस तरह का वाक्या हुआ
श्रद्धा मर्डर केस Aftab Poonawalla aftab poonawalla narco test aftab poonawalla polygraph test Shraddha Murder Case Aftab poonawalla news श्रद्धा हत्याकांड आफताब पूनावाला
      
Advertisment