पति की मौत से सदमे में आई महिला ने की बेटी के साथ खुदकुशी

बहुत कोशिशों के बाद घर को खोला गया तो लोगों ने मृतक की की पत्नी व बेटी के शव लटकते हुए देखा.

author-image
Ritika Shree
New Update
Murder

महिला ने की बेटी के साथ खुदकुशी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पश्चिम बंगाल के नदिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है, एक महिला पत‍ि की मौत से इतने सदमे में आ गई क‍ि अंतिम संस्कार से लौटने के बाद अपनी 22 साल की बेटी के साथ फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. यह सनसनीखेज घटना पश्च‍िम बंगाल के नद‍िया ज‍िले की है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले 62 साल के बाबुल दास पर कोरोना का अटैक हुआ था. कल्याणी पुल‍िस स्टेशन के अंतर्गत रविवार सुबह जेएनएम अस्पताल के कोविड वार्ड में मौत हो गई. कोव‍िड नियमों का पालन करते हुए इलाके के लोगों और प्रशासन ने बाबुल दास के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले लिया. मृतक के अंत‍िम संस्कार के बाद पत्नी व बेटी घर लौट गए. बाद में पड़ोस‍ियों ने जब उनके घर में आवाज दी तो कोई हलचल नजर नहीं आई. बाद में बहुत कोशिशों के बाद घर को खोला गया तो लोगों ने मृतक की की पत्नी व बेटी के शव लटकते हुए देखा.

Advertisment

यह भी पढ़ेः दहेज के लिए हैवान बना पति, बीच सड़क पर की बेहरमी से पत्नी की पिटाई, मौत

पड़ोस‍ियों ने आनन-फानन में पुल‍िस को फोन लगाया जिसके बाद कल्याणी पुल‍िस स्टेशन से अमला रवाना हुआ. कल्याणी थाने की पुलिस ने मां और बेटी के शवों को बरामद कर थाने ले गई. मृतकों की पहचान 42 वर्षीय दीपा दास और 22 वर्षीय जया दास के रूप में हुई है. इस घर में बाबुल दास, अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे. हालांकि, स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि मां-बेटी ने आत्महत्या कर ली क्योंकि वे परिवार के सदस्य की मौत का दुख सहन नहीं कर सके. अब स्थानीय पुल‍िस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. वह यह पता करने की कोश‍िश कर रही है क‍ि मां-बेटी ने सदमे की वजह से सुसाइड क‍िया है या फ‍िर मौत की और कोई वजह है.

HIGHLIGHTS

  • कुछ दिन पहले 62 साल के बाबुल दास पर कोरोना का अटैक हुआ था
  • पड़ोस‍ियों ने जब उनके घर में आवाज दी तो कोई हलचल नजर नहीं आई
  • कल्याणी थाने की पुलिस ने मां और बेटी के शवों को बरामद कर थाने ले गई

Source : News Nation Bureau

West Bengal suicide daughter Woman Shock husband death
      
Advertisment