मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत करने के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन
पीएनबी बैंक घोटाला केस : अमेरिका में गिरफ्तार हुआ नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी
गलियों में घुसा शेर, महिला पर किया हमला, युवक ने डंडे से भगाया
IND vs ENG: 407 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा
Karun Nair Flop: लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए करुण नायर, भारत को मुश्किल में छोड़ पवेलियन लौटे
Breaking News: ओडिशा में सड़क पर दौड़ता मिनी-कॉन्फ्रेंस रूम
सरकार ने Toll Tax किया आधा, जानें किन रास्तों सफर हो गया सस्ता
आरवीएनएल को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे से 143.3 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला
मिर्जापुर-3 के एक साल पूरे, अली फजल ने किया मजेदार पोस्ट

उत्तर प्रदेश में 2 बच्चों के साथ यौन प्रताड़ना, दरिंदों ने एक मासूम को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के एक गांव में दो मासूम बच्चों के साथ यौन प्रताड़ना की गई.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के एक गांव में दो मासूम बच्चों के साथ यौन प्रताड़ना की गई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Sexual harassment

UP में 2 बच्चों के साथ यौन प्रताड़ना, एक मासूम को उतारा मौत के घाट( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के एक गांव में दो मासूम बच्चों के साथ यौन प्रताड़ना की गई. इतना ही नहीं, दरिंदों ने प्रताड़ना के बाद इन 2 बच्चों में से एक मासूम बच्चे की हत्या (Murder) भी कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चों की उम्र 6 साल और 9 साल थी. इस घटना से इलाके में दहशत है. पुलिस (Police) ने आरोपी जबर सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने की तैयारी तेज, कानून लाएगी सरकार 

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया, 'पीड़ित 6 साल के एक बच्चे ने हमें बताया कि उसी के गांव के आदमी ने उनके साथ यौन शोषण किया. फिर हमें एक और लापता बच्चे के बारे में पता चला. उस बच्चे का शव खतौली में एक खेत के पास से बरामद किया गया. दोनों घटनाएं एक जैसी हैं और गांव में लगभग एक ही समय के आसपास हुई हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.'

आरोपी जबर सिंह 2009 में मेरठ में अपने चाचा और चाची की दोहरी हत्या के मामले में पहले ही 7 साल जेल में बिता चुका है. उसे 5 साल पहले इस मामले में जमानत मिली थी. पुलिस ने बताया है कि आरोपी गांव में अकेला रहता था, क्योंकि उसकी पत्नी बच्चों को साथ लेकर उसे छोड़कर जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : पत्नी के प्राइवेट पार्ट को तांबे के तार से टांके लगाकर सिला, हैरान कर देगी वजह

वहीं दोनों नाबालिगों के रविवार को लापता होने के बाद 6 साल का बच्चा घर लौटकर आ गया था और उसने अपने माता-पिता को यह घटना सुना दी थी. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी. वहीं सोमवार को 9 वर्षीय बच्चे का शव बरामद होने के बाद खतौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • यूपी में 2 बच्चों के साथ यौन प्रताड़ना
  • एक मासूम को उतारा मौत के घाट
  • पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar Sexual harassment यौन प्रताड़ना
      
Advertisment