जादू टोना करने के संदेह में गांव वालों ने इन 7 लोगों के साथ किया दिलदहलाने वाले ऐसा बर्ताव

गांव वालो को अपने ही गांव में रहनेवाले 7 लोगो पर जादूटोना करने का संदेह था, इसीलिए गांववासियों ने एकजुट होकर इन 7 लोगो को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी.

गांव वालो को अपने ही गांव में रहनेवाले 7 लोगो पर जादूटोना करने का संदेह था, इसीलिए गांववासियों ने एकजुट होकर इन 7 लोगो को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी.

author-image
Ritika Shree
New Update
Villagers beat up 7 people on suspicion of practicing witchcraft

जादू टोना करने के संदेह में 7 लोगो को गांव वालों ने बुरी तरह पीटा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जादू टोना करने के संदेह में गांव वालों ने 7 लोगो को बुरी तरह पीटने का सनसनीखेज घटना सामने आई है, 5 घायलो को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसमे तीन वृद्ध महिला भी शामिल है, इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है, फिलहाल पुलिस ने 12 गांव वालों को हिरासत में लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर जिले के जीवति तहसील अंतर्गत आने वाले वणी खुर्द गांव से एक सनसनीखेज घटना का वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि गांव वालो को अपने ही गांव में रहनेवाले 7 लोगो पर जादूटोना करने का संदेह था, इसीलिए गांववासियों ने एकजुट होकर इन 7 लोगो को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी.

Advertisment

यह भी पढ़ेः महिला डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा मां और बहन को मार डाला, फिर खुद के लिए उठाया ये खतरनाक कदम

वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ो गांववालो कि भीड़ जुटी है और सात लोगो की पिटाई कर रहे है, घटना में 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जिसमें तीन वृद्ध महिला भी शामिल है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही तुरंत पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ओर बाधक बनाये गए सात लोगो को गांववालों के चुंगल से छुड़ाया, पुलिस समय पर पहुंची इसीलिए सातो की जान बच सकी नही तो गांववालों में गुस्सा इतना था कि वो जान ही ले लेते, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 12 लोगो पर मामला दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है. गांव में हुई इस  घटना के कारण इलाके में तनाव का माहौल है, पुलिस समय पर पहुंची इसीलिए सातों लोगों की जान बच सकी नहीं तो उन्हें गांववालों के गुस्से के सामने उन्हें अपनी जान से हाथ धो बैठना पड़ता. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है. गांव में हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

HIGHLIGHTS

  • गांव वालो को अपने ही गांव में रहनेवाले 7 लोगो पर जादूटोना करने का संदेह था
  • गांववासियों ने एकजुट होकर इन 7 लोगो को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी
  • घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही तुरंत पुलिस घटना स्थल पर पहुंची

Source : News Nation Bureau

maharashtra Villagers beat up suspicion of practicing witchcraft 7 people
      
Advertisment