/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/30/health-minister-naba-das-97.jpg)
Health Minister Naba Das( Photo Credit : फाइल पिक)
Odisha: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास की हत्या करने वाले ASI गोपाल कृष्ण दास को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. SP झारसुगुड़ा राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ASI गोपाल कृष्ण दास पुलिस हिरासत में है और उसे आगे के पुलिस रिमांड के लिए अदालत भेजा जाएगा। मामले की जांच जारी है. क्राइम ब्रांच ने बताया कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की मृत्यु के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी ASI गोपाल कृष्ण दास का एक 9 एमएम पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल हैंडसेट ज़ब्त की है। ज़ब्त सामान को बैलिस्टिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा.
Asaram Bapu News: रेप केस में आसाराम दोषी करार, कल कोर्ट करेगा सजा का ऐलान
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास की हत्या करने वाले ASI गोपाल कृष्ण दास(फाइल तस्वीर में) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है: राहुल जैन, SP झारसुगुड़ा https://t.co/N7L0EbeMxspic.twitter.com/wlQYhPqNiQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
Source : News Nation Bureau