Nikki murder case: निक्की मर्डर केस में लगातार नये-नये खुलासे हो रहै हैं. निक्की मर्डर केस में आरोपी साहिल के वीरेंद्र गहलोत को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत पहले भी जेल की यात्रा कर चुके है. जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र गहलोत पर 1997 में हत्या का आरोप लगा था. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, निक्की के परिजनों ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि साहिल और निक्की ने शादी कर ली थी.
विरेंद्र गहलोत ने पुलिस रिमांड में पुछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस को बताया है कि 1997 में गांव के एक विवाद में एक शख्स की हत्या हो गई थी. जिसके कुछ दिन बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. जिसकी सुनवाई कई सालों तक निचली अदालत में चला था. जिसके बाद निचली अदालत ने दोषी करार देते हुए कैद की सजा सुनाई थी. हलांकि राजस्थान हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई कर आरोपों से बरी कर दिया था. अब पुलिस उस केस की डिटेल जांच कर रही है. और राजस्थान पुलिस से इस केस की फाइल भी मंगवाया है.
यह भी पढ़े- फोर्ब्स का खुलासा, अडानी ने इस तरह लिया बैंक से लोन, RBI को भी जानकारी नहीं
निक्की की बहन ने कहा है कि उनके परिवार वालों को पता नहीं था कि दोनों ने शादी कर ली है. इस बात की जानकरी हमें मीडिया के जरिए पता लगा है. हरियाणा की रहने वाली निक्की यादव की हत्या उसके बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत ने गला दबाकर कर दी थी. जिसके बाद उसके शव को अपने ढाबे के फ्रीज में छुपा दिया था. जिसे दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर बरामद किया था. इस केस में पुलिस ने अब तक साहिल के पिता, उसके चचेरे भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और आगे की जांच जारी है. निक्की यादव और साहिल गहलोत ने अक्टूबर 2020 में नोएडा के आर्य समाज के मंदिर में शादी की थी. जिसका सर्टिफिकेट पुलिस ने जांच के दौरान बरामद किया था. हलांकि इस शादी को साहिल के परिवार वालों को पसंद नहीं था. उन्होंने साहिल की दूसरी जगह शादी तय कर दी थी.
HIGHLIGHTS
- साहिल का पिता पर पहले हत्या का आरोप
- 1997 में निचली अदालत ने माना दोषी
- पुलिस ने केस की फाइल मंगवाई