MP: मां ने ही रची बेटे की हत्या की साजिश, बोरे में भरा मिला था शव

MP Crime News: मध्यप्रदेश के धार से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. धार में एक कलयुगी मां ने अपने ही बेटे का कत्ल सिर्फ इसलिए करा दिया. क्योंकि वह उसे परेशान करता था.

MP Crime News: मध्यप्रदेश के धार से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. धार में एक कलयुगी मां ने अपने ही बेटे का कत्ल सिर्फ इसलिए करा दिया. क्योंकि वह उसे परेशान करता था.

author-image
Sunder Singh
New Update
HATYA

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

MP Crime News: मध्यप्रदेश के धार से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. धार में एक कलयुगी मां ने अपने ही बेटे का कत्ल सिर्फ इसलिए करा दिया. क्योंकि वह उसे परेशान करता था. पुलिस के मुताबिक मां ने बेटे की हत्या के लिए चार लोगों को 30 हजार रुपए में तय किया. 40 दिन चली जांच में पुलिस ने घटना को वर्कआउट कर दिया है. साथ ही आरोपी मां सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी  के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Murder Mystery: तेहरवी के बाद भी जिंदा निकली पायल, आपका दिमाग हिला देगी ये मर्डर मिस्ट्री

22 अक्टूबर को मिला था शव 
दरअसल,  लाबरिया माही डैम में 22 अक्टूबर को बोरे में भरा एक शव पाया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा  किया और पोस्टमार्टम के बाद शव की शिनाख्त कराई गई. जिसमें शव एहमद निवासी पप्पू का निकला. तभी से पुलिस में मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी थी. मोबाइल की लोकेशन से पुलिस को जांच में क्लु मिला. जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को शक के आधार पर उठाया और पूछताछ की. जिसमें चौकाने वाला खुलासा हुआ.

गीताबाई ने कबूला जुर्म 
पुलिस द्वारा उठाए गए सुरेश ने बताया कि पप्पू की मां गीताबाई उसे मारना चाहती थी. बस पुलिस ने तत्काल गीताबाई को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. तब उसने बताया कि उसका बेटा पप्पू रोज शराब पीकर बच्चों व उसे परेशान करता है. जिससे वह तंग आ गई थी. इसलिए उसने विक्रम, सावन और पूंजा से मिलकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया. मां के जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने अन्य तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या का खुलासा करने में उन्हें पूरे 40 दिन का समय लगा है.

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने हत्यारी मां सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • पुलिस की पूछताछ में मां ने खुद कबूला जुर्म 
Mother got son murdered Dhar murder case Dhar crime news Dhar latest news Dhar Hindi news M
Advertisment