बॉलीवुड को ड्रग्स सप्लाई करने वाला मकैनिकल इंजीनियर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बुना जाल

मुंबई कांदीवली की एन्टी नॉरकोटिक्स सेल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने सांताक्रुज के वकोला से एक मेकैनिकल इंजीनियर को करीब साढ़े 3 सौ ग्राम हीरोइन (ड्रग्स) और साढ़े 4 लाख रुपये नकद जब्त किया है.

मुंबई कांदीवली की एन्टी नॉरकोटिक्स सेल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने सांताक्रुज के वकोला से एक मेकैनिकल इंजीनियर को करीब साढ़े 3 सौ ग्राम हीरोइन (ड्रग्स) और साढ़े 4 लाख रुपये नकद जब्त किया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
drugs padler

drugs padler ( Photo Credit : social media )

मुंबई कांदीवली की एन्टी नॉरकोटिक्स सेल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने सांताक्रुज के वकोला से एक मेकैनिकल इंजीनियर को करीब साढ़े 3 सौ ग्राम हीरोइन (ड्रग्स) और साढ़े 4 लाख रुपये नकद जब्त किया है. ड्रग्स की कुल कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख है. यह आरोपी बॉलीवुड सितारों को ड्रग्स सप्लाई करने का  काम करता था.पुलिस ने ड्रग्स के साथ वकोला ब्रिज के नीचे उसे दबोच लिया था. दरसअल कांदीवली एन्टी नॉरकोटिक्स सेल के सीनियर पीआई रूपेश नाईक  को जानकारी मिली थी एक शख्स सांताक्रूज के वकोला ब्रिज के नीचे आकर फ़िल्मी हस्तियों के मैनेजर को ड्रग्स देने वाला है.

Advertisment

इस जानकारी को कन्फर्म  करने के लिए नॉरकोटिक्स पुलिस के अधिकारियों ने पहले कुछ दिनों तक स्पॉट की रेकी की उसके बाद 20 जनवरी शुक्रवार दोपहर वकोला ब्रिज के पास कांदीवली नॉरकोटिक्स विभाग पुलिस सीनियर पीआई के मार्गदर्शन में जाल बिछाकर ड्रग्स सप्लायर मैकेनिकल इंजीनयर का इंतजार किया. जैसे ही इंजीनियर वकोला ब्रिज के नीचे पंहुचा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की.पड़ताल में इंजीनयर के पास से करीब 275 ग्राम हीरोइन जब्त की गई. 

ये भी पढ़ें: Boycott Pathan: कौन हैं शाहरुख खान? पूछने वाले CM को रात 2 बजे आया SRK का कॉल

इसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपी के घर की तलाशी ली जहां उसके घर से करीब 50 ग्राम हीरोइन जब्त की गई. इसकी कुल कीमत 1 करोड़ 30 लाख बताई गई. इसके अलावा आरोपी के घर से साढ़े 4 लाख 60 हजार कैश रुपये जब्त किया है.यह रुपये फिल्मी सितारे को ड्रग्स बेचने पर मिले थे. बालीवुड और ड्रग्स में गहरा कनेक्शन है. मुंबई में हाईप्रोफाइल पार्टी में इसका उपयोग धड़ल्ले से किया जाता है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का ड्रग्स से कनेक्शन था. सुशांत की मौत के बाद कई सेलि​ब्रिटी का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है. मगर अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. 

 

HIGHLIGHTS

  • मकैनिकल इंजीनियर के पास मिले 1 करोड़ 40 लाख का हीरोइन ड्रग्स
  • साढ़े 3 सौ ग्राम हीरोइन और साढ़े 4 लाख कैश ज़ब्त
newsnation newsnationtv bollywood Crime Mechanical engineer ड्रग्स सप्लाई मकैनिकल इंजीनियर गिरफ्तार
      
Advertisment